एंकर - आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है , लगभग 59 सालों के बाद आज चित्रा नक्षत्र में एक साथ चार ग्रह स्वयं की राशियों में विराजमान है जो एक दुर्लभ संयोग है. हालकि कोरोना की वजह से हर बार की तरह इस बार गणेशोत्सव ज्यादा धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है , लेकिन आम लोगो के साथ राजनेता भी भगवान गणेश की भक्ति में लीन नजर आये , भोपाल में जहां मुख्यमंत्री शिवराज ने खुद गणेश प्रतिमा खरीदकर अपने बंगले में स्थापित की वही गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी गणेश भक्ति के रंग में नजर आये , वीडी ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गणेश प्रतिमा की स्थापना करवाई इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे , इसी कड़ी में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज भी गणेश प्रतिमा खरीदने बाजार में पहुंचे और धूमधाम से विघ्नहर्ता को अपने घर लाए द्य शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मप्र डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मप्र वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, मप्र भाजपा साइन ऑफ - आज से शुरू हुए गणेशोत्सव का समापन गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी को किया जाएगा. ज्योतिष पंचांग के अनुसार आज गणेश चतुर्थी के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 17 मिनट से रात 10 बजे तक का निकाला गया था द्य ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल .