पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि शिवराज जी कहते है कि मैं किसान का बेटा हूं ,आज कृषि क्षेत्र का क्या हाल है , यह पूरा प्रदेश जानता है। कहते रहे कि मैं आपका मामा हूं ,आज महिलाओं पर अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर वन है।शिवराज जी कहते रहे है कि मैं ओबीसी वर्ग का रक्षक हूं और आज क्या स्थिति है ?इन्होंने कभी भी पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ नहीं दिया।जब हमारी सरकार प्रदेश में आयी तो हमने इसे लागू किया और अब यह इसका झूठा श्रेय लेना चाहते हैं ,अब जनता ख़ुद फैसला करेगी।यह भावनाओं की बात थी , मुँह चलाने से काम नहीं चलता , यह दिल की बात थी , हमारी नियत थी , भावना थी , उसके अनुसार ही हमने पिछड़े वर्ग के लिये 27% आरक्षण को लागू किया। अब भाजपा झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है , हमें श्रेय की नहीं ,सच्चाई की आवश्यकता है। उम्मीद करता हूँ कि इस सच्चाई को लोग पहचानेंगे। बाइट - कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री स्लग - कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना