(1 ) एमपी में अब गैंगस्टर्स की नहीं चलेगी , आएगा एक्ट मध्यप्रदेश में जल्द आने वाले गैंगस्टर एक्ट के बारे में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है , गृहमंत्री डॉ मिश्रा का कहना है की अब जल्द लागू होगा गैंगस्टर एक्ट जिससे संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी , इसके साथ ही इस एक्ट में संपति कुर्क करने का भी प्रावधान भी होगा.. (2 ) मुरलीधर राव ने किसको कहा नालायक चुनाव से पहले BJP दलितों को साधने में जुट गई है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने अनूसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ संवाद किया । बैठक पुराने भोपाल के संत रविदास मंदिर में आयोजित की गई । बैठक में बीजेपी में कई साल से पदों पर जमे पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, पार्षदों को दो टूक बात कही गई है। राव ने कहा कि 3 बार, 4 बार 5 बार सांसद, विधायक बनने के बाद भी जो कहे कि मौका नहीं मिला उससे बड़ा नालायक कोई नहीं। (3 ) राव के इशारे का एमपी में असर होगा ? देखा जाए तो इस वक्त भाजपा की अंदरूनी राजनीति में घमासान मचा हुआ है , भाजपा के कई छोटे बड़े नेता एमपी के बड़े नेताओ से नाराज चल रहे है , प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का स्पष्ट संदेश उन वरिष्ठ नेताओं की तरफ था, जो मंत्रिमंडल और संगठन में जगह नहीं मिलने पर नाराज है और अक्सर मौकों पर सरकार को घेरने से नहीं चूकते। (4 ) भोपाल में जूनियर डॉक्टरों पर हो सकती है कार्रवाई भोपाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के दूसर दिन गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन ने जीएमसी के 22 पदाधिकारियों को हॉस्टल खाली करने का नोटिस भेज दिया है। साथ ही जूनियर डॉक्टरों को रात तक हड़ताल वापस नहीं लेने पर एस्मा के तहत एफआईआर की चेतावनी दी थी । (5 ) जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से सेवाएं प्रभावित नहीं भोपाल जीएमसी के डीन डॉक्टर जितेन शुक्ला के मुताबिक़ जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से हमीदिया अस्पताल में कोई सेवाएं प्रभावित नहीं हुई है। सीनियर रेजिडेंट और वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 100 से ज्यादा डॉक्टरों को आसपास के जिलों, मेडिकल कॉलेज से बुलाया जा रहा है। इसमें 40 ने ज्वाइन भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के 12 पदाधिकारियों को हॉस्टल खाली करने का नोटिस दे दिया है। (6 ) मध्यप्रदेश में बीजेपी का बड़ा चंदा अभियान मप्र में भाजपा अब तक का सबसे बड़ा चंदा अभियान चलाने जा रही है। इसमें छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक से समर्पण निधि (आजीवन सहयोग निधि) ली जाएगी, ताकि भविष्य में पार्टी चलाने के लिए बड़ी रकम की एफडी की जा सके। लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का रखा गया है, जिसे जुटाने की मुहिम 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगी। (7 ) 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न 31 दिसंबर तक फाइल होगा अब अब आप वित्त वर्ष 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न 31 दिसंबर तक फाइल कर पाएंगे। सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर से बढ़ा दी है। इसके साथ ही देर से या संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख भी 31 जनवरी, 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी गई है। यह जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने दी है। (8 ) 31 जुलाई से 30 सितंबर की गई थी रिटर्न की डेट इससे पहले सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से 30 सितंबर की गई थी। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पिछले साल रिटर्न फाइल करने की तारीख तीन बार बढ़ाई गई थी। (9 ) सरकार ने फॉर्म 16 पाने की डेडलाइन दो बार बढ़ाई थी सरकार ने इस साल एंप्लॉयर से फॉर्म 16 पाने की डेडलाइन दो बार बढ़ाई थी। पहले इसकी अंतिम तारीख 15 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 की गई थी। फिर उसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया था। इससे इंडिविजुअल्स के पास रिटर्न फाइल करने के लिए दो महीने का समय बचा था। (10 ) उज्जैन में क्रिकेट का सट्टा लगाते दो गिरफ्तार उज्जैन के फाजलपुरा स्थित होटल अबिका में कमरा लेकर क्रिकेट का आनलाइन सट्टा चला रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली, महाकाल, पंवासा थाने की टीम ने एक साथ कार्रवाई कर यह धरपकड़ की। इस मामले में पुलिस ने मौके से रवींद्र सलूजा और विवेक जैन नामक सटोरियो को गिरफ्तार किया ।