Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Sep-2021

मनचले की चप्पलों और लात-घूंसों से पिटाई दमोह में मनचले को महिलाओं ने चप्पलों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। मनचला जिला अस्पताल में काम करने वाली महिला सफाईकर्मियों को कई दिनों से परेशान कर रहा था। हरकतों से तंग आकर बुधवार रात 10 बजे महिलाओं ने प्लानिंग कर उसे घेरा और सरेराह पीटना शुरू कर दिया। महिलाओं के साथ उनके परिजनों ने भी मनचले को सबक सिखाया। पिटाई में उसके कपड़े तक फट गए। महिलाओं ने उसे जिला अस्पताल के पास ही सड़क पर पीटा फिर मारते हुए कोतवाली ले गईं। BJP के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की दो टूक चुनाव से पहले BJP दलितों को साधने में जुट गई है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव गुरुवार को अनूसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ संवाद कर रहे हैं। बैठक पुराने भोपाल के संत रविदास मंदिर में आयोजित की गई है। बैठक में बीजेपी में कई साल से पदों पर जमे पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, पार्षदों को दो टूक बात कही गई है। राव ने कहा कि 3 बार, 4 बार 5 बार सांसद, विधायक बनने के बाद भी जो कहे कि मौका नहीं मिला उससे बड़ा नालायक कोई नहीं। विधायक प्रतिनिधि ने तलवार से काटा केक होशंगाबाद के सिवनी-मालवा से भाजपा विधायक के प्रतिनिधि राजेंद्र साध अपने बर्थडे में पूरे टशन में दिखे। बीच सड़क पर उनके समर्थकों ने टेबल सजाई। छह केक रखे गए और उन्हें तलवार पकड़ाई गई। एक युवक फायरिंग करता रहा और नेताजी तलावार से केक काटते रहे। उन्होंने तलवार से ही समर्थकों को केक खिलाया। बाद में नेताजी ने एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में पिस्टल लेकर फोटो और वीडियो भी शूट कराया। यह वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पर शेयर भी किया। कोरोना पर CM की आपात बैठक शुरू मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच प्रदेश से सटे महाराष्ट्र के शहरों में केस बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना को लेकर आपात बैठक ले रहे हैं। इसमें कोरोना के बढ़ते केसों वाले जिलों में पाबंदियों पर भी विचार हो सकता है। साथ ही मास्क, वैक्सीनेशन को लेकर नई रणनीति बन सकती है। प्रदेश में 9 दिनों में 120 पॉजिटिव मिल चुके हैं। मध्यप्रदेश में अभी 134 एक्टिव केस हैं। कोयला व्यापारी की हत्या कर दफनाया दो दिन से लापता एक कोयला व्यापारी का शव पुलिस ने 130 किमी दूर छिंदवाड़ा जिले के एक गांव से बरामद किया है। व्यापारी की हत्या कर दफना दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आदिवासी की मौत पर हंगामा, बैरिकेड्स गिराए बुदनी के शाहगंज में आदिवासी की मौत के बाद गुरुवार को आदिवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उनकी मांग है कि एक माह पहले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। आंदोलनकारियों ने हाईवे 23 पर जाम भी लगा दिया। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए 4 बैरिकेड्स भी लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी इन्हें फेंक कर आगे बढ़ गए।