नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून की प्रतिबंध का देवास जिले के माफिया को कोई फर्क नहीं पड़ा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी के छिपानेर से अवैध उत्खनन करवाकर देवास जिले मै ले जाने के लिए माफिया ने खेड़ा रोड पर ककेडी नदी पर कच्चा पुल बनाकर अवैध परिवहन कर रहा था जिसको सीहोर जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया । लेकिन देवास के रेतमाफिया ने नए रास्ता तैयार कर लिए हे छिपानेर से अवैध परिवहन करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली खिडकियां नारायणपुर मै डंप करवा रहे है वही कोलारी गांव के ग्रामीण इस अवैध उत्खनन परिवहन का विरोध कर रहे है वहीं अवैध व ओवरलोड रेत के परिवहन से बारिश में करोड़ों रुपये की सड़कें खराब हो रही है, लेकिन देवास जिले का प्रशासन मूक दर्शक बनकर दे रहा है। कोलारी गांव के ग्रामीणों ने देवास कलेक्टर एसपी एसडीएम सहित तमाम अधिकारियों को अवैध उत्खनन परिवहन रोकने के लिए आवेदन दिया लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। रेत माफिया के गुर्दे ग्रामीणों को डरा धमका रहे हैं पूरे गांव के अंदर डर माहौल है।