(1 ) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई कांतिलाल भूरिया से सहानभूति मध्यप्रदेश में आदिवासियो पर हो रही राजनीति के बीच गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है , आज सुबह उन्होंने कहा की कांग्रेस की दो मुँही नीति एक बार फिर खरगोन में सामने आ गई , एक तरफ तो कहते हैं कि आदिवासी को बोलना चाहिए और दूसरी तरफ आदिवासियों के सबसे बड़े नेता कांतिलाल भूरिया को मंच पर बोलने से रोक दिया गया (2 ) दिग्विजय सिंह पर नरोत्तम का बड़ा हमला एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है की समाज को बांटने का दिग्विजय सिंह जैसे लोगों ने बीड़ा उठा लिया है। वह सद्भावना की बात करते हैं लेकिन वे जब भी बोलेंगे दुर्भावना ही फैलेगी। डॉ मिश्रा यही नहीं रुके उन्होंने कहा की भारत में दिग्विजय सिंह जैसे लोग हैं जो जाति के नाम पर लोगों को लड़ा रहे हैं। (3 ) भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा लॉटरी के समर्थन में मध्य प्रदेश सरकार ने लॉटरी और जुआ खेलने के लिए केन्द्रीय कानून के तहत मंजूरी देने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसको लेकर पूछे सवाल पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लॉटरी को वैधानिक करने पर अपना समर्थन दिया है। सांसद ने कहा कि सरकार की नीतियां है। जिससे समाज को लाभ हो। वो कार्य प्रारंभ कर रहे हैं। मैं सरकार के निर्णय के साथ हूं। (4) जेडएचएल का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा मध्यप्रदेश में 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन करने वाले जिकित्सा हेल्थकेयर लिमिटेड का कार्यकाल तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। तय शर्तों के अनुसार अभी तक कोई नई कंपनी नहीं आने की वजह से सरकार को इसी कंपनी से अनुबंध बढ़ाना पड़ा है। हालांकि इन 03 महीनों में कोई नए वाहन नहीं बढ़ाएं जाएंगें और ना ही कोई नई सुविधा शुरू की जाएगी। (5 ) आज शाम अधिकारी-कर्मचारियों की महाबैठक DA और प्रमोशन के मुद्दे पर आज बुधवार को भोपाल में अधिकारी-कर्मचारियों की अहम मीटिंग होगी। मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आज शाम प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाई है। इसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कर्मचारी सरकार के रवैये से खफा हैं। उन्होंने 29 जुलाई को सरकारी दफ्तरों में 'लॉकडाउन' करने के बाद उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया था | (6 ) भोपाल में स्क्रब टाइफस का खतरा मंडराया एमपी की राजधानी भोपाल में बीते मंगलवार को डेंगू बुखार के 16 और कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इससे राजधानी में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 142 हो गया है। इसके अलावा इंदौर में 95 और ग्वालियर में 33 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। भोपाल में स्क्रब टाइफस बीमारी ने भी अपनी दस्तक दे दी है। (7 ) शॉपिंग माल में नो वैक्शीनेशन-नो एंट्री के नोटिस भोपाल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम हेतु शासन के प्रयासों में सहभागी बनने के लिए शहर के शापिंग मॉल संचालक भी आगे आ गए हैं। सभी ने मॉल के मुख्य द्वार पर नो वैक्शीनेशन-नो एंट्री के नोटिस लगा दिए हैं। खरीदारी करने आ रहे ग्राहकों से कोरोना का टीका लगवाने के प्रमाण-पत्र मांगे जा रहे हैं और जानकारी देने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। आज से यह व्यवस्था और सख्ती से लागू की गयी | (8 ) जिला अभिभाषक संघ भोपाल के चुनाव 4 अक्टूबर को जिला अभिभाषक संघ भोपाल के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। बार एसोसिएशन के सचिव वासु वासवानी ने बताया कि 4 अक्टूबर को मतदान की तिथि तय की गई है। मतगणना 5 अक्टूबर को होगी। चुनाव में कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। ( 9 ) इंदौर खजराना मंदिर में जबरन घुसे , केस दर्ज इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में मंगलवार की सुबह चार बजे कुछ युवक जबरदस्ती गर्भगृह तक पहुंच गए। वहां मौजूदा गार्डों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन युवाओं ने गार्डों को भी धमकाया और जबरदस्ती अंदर चले गए। मंदिर प्रसाशन की रिपोर्ट पर युवको के खिलाफ खजराना थाने में प्रकरण भी दर्ज किया गया जिनमे पूर्व विधायक सज्जनसिंह वर्मा का भतीजा जय वर्मा भी शामिल था | (10 ) ग्वालियर में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार ग्वालियर में अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयरोग्य हास्पीटल में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले एक आरोपि को आयुष्मान कार्ड प्रभारी ने पकड़ लिया। आरोपित ने वार्ड में भर्ती एक मरीज का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाया था और पांच हजार रुपए लिए थे। अस्पताल प्रबंधन आरोपि को पुलिस को सौंप दिया , पुलिस आरोपि से उसके गिरोह के सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।