MP : एयरपोर्ट पर मिली मानव खोपड़ी इंदौर एयरपोर्ट पर मानव खोपड़ी और हड्डियां उज्जैन की एक साध्वी के बैग में मिले। बिना अनुमति के साध्वी दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जा रही थीं। साध्वी से सीआईएसएफ और पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह साथी साधु की अस्थियां हरिद्वार विसर्जन के लिए ले जा रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने मानव खोपड़ी और अस्थियां ले जाने से रोक दिया। साध्वी दूसरी फ्लाइट से दिल्ली चली गईं। बाद में दूसरे साधु सड़क मार्ग से अस्थियां और खोपड़ी हरिद्वार ले गए। छिंदवाड़ा में खूनी गोटमार का खेल छिंदवाड़ा के पांढुर्ना और सावरगांव पक्ष के बीच मंगलवार सुबह से ही गोटमार मेला जारी है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर पथराव किए जा रहे हैं। सुबह 6 बजे ही सावरगांव और पांढुर्ना पक्ष के लोगों ने मां चण्डी की पूजा के बाद नदी में झंडा लगाया। इसके तुरंत बाद दोनों तरफ से लोगों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। शाम 5 बजे तक 300 से ज्यादा लोग इस पत्थरबाजी में घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदेश में बारिश का अलर्ट बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। ऐसे में प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश भर में धूप-छांव के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। भोपाल में लव कपल का एक्शन रोमांस सीन भोपाल में एक लड़के और लड़की का चलती बाइक पर लव एक्शन सीन सामने आया है। चलती बाइक की टंकी पर बैठी लड़की अपने प्रेमी से चिपककर बैठी नजर आ आई। एक कार चालक ने जब उनका वीडियो बनाया, तो युवक बाइक की रफ्तार तेज करके निकल गया। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। करीब 13 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर अन्य CCTV कैमरे भी तलाशने शुरू कर दिए हैं, ताकि गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा सके। दिग्विजय सिंह ने किया शोक व्यक्त पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को कवि दुष्यंत कुमार की पत्नी राजेश्वरी त्यागी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की गौरतलब है कि हिंदी ग़ज़लो के पुरोधा कवि दुष्यंत कुमार अपने निधन के 46 साल बाद अब तक लोगों के दिलों दिमाग में छाए हुए हैं तो वही देश के हिंदी साहित्य जगत में कमलेश्वर जी का नाम आज भी शीर्ष पर है उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों की पटकथा लिखी है सिंधिया का CM शिवराज को पत्र नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन हवाई पट्टी को विकसित करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। सिंधिया ने कहा है कि राज्य सरकार हवाई पट्टी को विकसित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराए। उज्जैन हवाई पट्टी मध्यप्रदेश सरकार के स्वामित्व में है। ऐसे में इसके विकास में खर्च होने वाली अनुमानित राशि 200 करोड़ रुपए आंवटित करने का अनुरोध सिंधिया ने किया है। हाईकोर्ट सहित जिला अदालत में आज ठप्प रहा कामकाज जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) की मुख्यपीठ सहित जिला अदालत में आज कामकाज ठप्प रहा. अपने एक साथी वकील पर हमले के विरोध में वकीलों ने कामकाज बंद रखा. कोई भी वकील पैरवी के लिए अदालतों में नहीं गए.