Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Sep-2021

CM के पिता गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है, यहां उन्हें जिला अदालत में पेश किया जाएगा। नंद कुमार बघेल पर ब्राह्मणों के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप है। उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया था। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की क्वालिटी बढ़ानी होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिक्षक पर्व की शुरुआत की। 7 सितंबर को शुरू यह कार्यक्रम 17 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित होकर मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई दी। काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने चलाईं गोलियां काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली पर तालिबान ने फायरिंग कर दी। इससे मची भगदड़ में कई महिलाओं के घायल होने की खबर है। वहीं इस प्रदर्शन को कवर रहे TOLO न्यूज के कैमरामैन वाहिद अहमदी को तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें पंजशीर की जंग में पाकिस्तान के दखल से अफगानिस्तान के लोगों में गुस्सा है और वे लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में 13 दिन के अंदर 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लगे देश में अब तक 70 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। पिछले 13 दिनों के अंदर ही 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर फिर लगाया नजरबंद करने का आरोप कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया है। महबूबा ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार कश्मीर में हालात ठीक होने के झूठे दावे कर कर रही है तो दूसरी तरफ मुझे हालात खराब होने का हवाला देते हुए नजरबंद किया गया है। उत्तराखंड में नदी पर बना टेम्परेरी पुल बहा उत्तराखंड में 27 अगस्त को जाखन नदी पर बना देहरादून-रानीपोखरी-ऋषिकेश हाइवे बह गया था। इसके बाद लोगों की सहूलियत के लिए एक वैकल्पिक पुल बनाया गया था। इस पर लोगों के अलावा छोटे वाहनों का आवागमन भी हो जाता था, लेकिन भारी बारिश के बाद सोमवार रात यह वैकल्पिक पुल भी बह गया। महाराष्ट्र के लिए फिर मुसीबत बन सकती है बरसात महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इन जिलों में ठाणे, पालघर, रायगढ़ और मुंबई शामिल है। इससे पहले बरसात के बाद हुई तबाही को देखते हुए इन सभी जिलों में NDRF कि टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना क्यूबा कोरोनाकाल में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए क्यूबा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां 2 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में बच्चों के वार्ड फुल, PMCH में तड़प रहे मासूम बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में बच्चों का वार्ड फुल है। मासूमों पर बीमारी का कहर है। बुखार और निमोनिया से पीड़ित बच्चों की पीड़ा देख परिजनों की हालत खराब हो रही है, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीज रहा है। किसानों की महापंचायत से 5 जिलों में इंटरनेट बंद हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसानों ने महापंचायत बुलाई है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 5 जिलों में सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी हैं। जिन जिलों में ये सेवाएं बंद की गई हैं उनमें करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत और जींद शामिल है। लाल निशान में बंद हुआ बाजार लगातार 3 दिन की तेजी के बाद आज यानी मंगलवार को बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है। बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 58,279 पर और निफ्टी 16 अंक फिसलकर 17,362 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स ने 58,553 का और निफ्टी ने 17,436 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,418 और निफ्टी 17,401 पर खुला था। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित 10 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भारत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य क्षेत्र में भी एक कम दबान का क्षेत्र बन रहा है। यह आने वाले 4-5 दिनों में दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ सकता है।