Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Sep-2021

(1 ) अयोध्या में आज ओवैसी की रैली , फैजाबाद बोलने पर विवाद एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज मंगलवार से तीन दिनों के अयोध्या दौरे पर हैं। ओवैसी चुनावी यात्रा निकाल रहे हैं, जिसका फोकस इस बार अयोध्या है। इस बीच, ओवैसी द्वारा अयोध्या को फैजाबाद कहे जाने पर विवाद हो गया है। ताजा खबर यह है कि पुलिस ने अयोध्या में उन सभी पोस्टर्स को हटा दिया है, जिन पर फैजाबाद लिखा है। (2 ) अयोध्या को फैजाबाद कहना हिंदू धर्म का अपमान - संत समाज अयोध्या में ओवैसे की पार्टी ने जो बैनर और पोस्टर्स लगवाए हैं, उन पर भी फैजाबाद लिखा है। इससे लोगों में गुस्सा वही संत समाज भी नाराज था । साधु संत ओवैसी पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है, अयोध्या को फैजाबाद कहना हिंदू धर्म का अपमान है। गौरतलब है की यूपी की योगी सरकार ने नवंबर 2018 में ही फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया था। (3 ) बहनजी के आज के भाषण पर सबकी नजर उत्तरप्रदेश में लंबे समय से अलग-थलग पड़ी बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मायावती ने इस बार ब्राह्मण वोट को लुभाने की कवायद शुरू की है। बीएसपी ने लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को आयोजन किया है , आज मंगलवार को इस सम्मेलन का समापन है, जिसमें बसपा सुप्रीम मायावती का संबोधन होगा। सभी की नजर इसी पर टिकी हैं कि मायावती आज क्या कहती हैं। (4 ) बीसीसीआई रवि शास्त्री और कोहली से नाराज टीम इंडिया ने अपने इंग्लैंड दौरे में शानदार अंदाज में ओवल टेस्ट जीतकर देश का नाम किया लेकिन BCCI टीम के कोच रवि शास्त्री और कैप्टन विराट कोहली से नाराज है। दरअसल, पिछले हफ्ते शास्त्री और विराट लंदन में एक भीड़भाड़ वाली इवेंट में शामिल हुए थे। इसके बाद रविवार को शास्त्री कोरोना संक्रमित हो गए। बोर्ड के मुताबिक़ शसस्त्री और कोहली ने इंग्लैंड दौरे और टीम की सेहत को खतरे में डाला है | (5 ) टीम इंडिया के दूसरे कोच और फीजियो भी कोरोना पॉजिटिव ! एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री और कोहली कुछ दूसरे टीम मेंबर्स के साथ बुक लॉन्च इवेंट में गए थे। दोनों स्टेज पर भी गए। इस इवेंट में जाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी भी नहीं ली गई थी। BCCI इसी लापरवाही पर नाराज है, इस इवेंट के कुछ ही दिन बाद शास्त्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई , और रविवार को ही शास्त्री के करीब बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर थे। सोमवार को इनकी टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। टीम के फीजियो नितिन पटेल अभी भी आइसोलेशन में हैं। (6 ) किसानों की महापंचायत आज , इंटरनेट बंद , चप्पे-चप्पे पर पुलिस केन्द्र सरकार के किसान बिलो का विरोध करने के क्रम में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद अब किसान संगठनों ने हरियाणा का रुख किया है. आज मंगलवार को हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत है. इससे पहले प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है और करनाल में धारा 144 लगा दी है.| (7 ) अब शिक्षकों के पास अपनी क्षमताएं आगे बढ़ाने का अवसर - मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षक पर्व के पहले सम्मेलन को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना में शिक्षकों ने चुनौतियों का समाधान किया. लेकिन अब शिक्षकों के पास अपनी क्षमताएं आगे बढ़ाने का अवसर है (8 ) लाल निशान में कारोबार कर रहा बाजार , सेंसेक्स नीचे फिसला आज मंगलवार को भी मुंबई शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला , बाजार में सेंसेक्स 58,418 और निफ्टी 17,401 पर खुला। लेकिन ये मजबूती ज्यादा देर नहीं टिकी। फिलहाल बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 200 पॉइंट गिरकर 58,080 पर और निफ्टी 60 पॉइंट फिसलकर 17,310 पर कारोबार कर रहा है। (9 ) रेल यात्रियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर भारत में रेल यात्री अब थोड़े सस्ते में एसी कोच से बेहतर सफर का मजा ले सकेंगे। इसके लिए आज से एसी-थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच की सुविधा शुरू की गई है। ऐसा पहला कोच प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज डेली स्पेशल एक्सप्रेस (02403/02404) में लगाया गया है। इस एसी-थ्री टियर डब्बे में 72 की जगह 83 सीटें हैं और किराया एसी-थ्री टियर से 8% कम है। (10 ) कंगना रनोट ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से अपील की जयललिता पर बनी बायोपिक थलाइवी की रिलीज से पहले कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार से थिएटर और सिनेमा हॉल खोले जाने की अपील की है। कंगना ने लिखा कि महाराष्ट्र में कोरोना के केस घट रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार से मेरी अपील है कि सिनेमा हॉल को खोला जाए ताकि मरती हुई फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर बिजनेस को बचाया जा सके।