Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Sep-2021

एक कमरे में मिली 3 लाशें ग्वालियर में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है. शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक मुरार में अल्पना टॉकीज के पास एक ही कमरे में तीन शव पड़े मिले हैं. तीनों शव दो दिन पुराने हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है. पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक तौर पर ये हत्या का मामला नजर आ रहा है. भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन राजधानी में अघोषित बिजली कटौती और बिलों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा स्थित मुख्यालय का घेराव किया। उन्होंने बिजली कंपनी के चीफ इंजीनियर डी पी अहिरवार को ज्ञापन सौंपकर अघोषित कटौती को तत्काल समाप्त करने और गरीबों को भेजे गए हजारों-लाखों रुपए के बिजली बिल वापस लेने की मांग की। महाकाल की 7वीं शाही सवारी भगवान महाकाल की शाही सवारी शाम 4 बजे शुरू हुई .. सवारी यहां से रामघाट पहुंची। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जलाभिषेक किया। इसके बाद सवारी हरसिद्धि मंदिर पहुंची। यहां शिव-शक्ति का मिलन हुआ। यहां से सवारी वापस महाकाल मंदिर की ओर प्रस्थान कर गई । आज भगवान महाकाल ने मन महेश और चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन दिया। MP में 8 दिन में बढ़े 66% एक्टिव केस मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो गई है। प्रदेश में 8 दिनों में 66% एक्टिव केस यानी 50 मरीज बढ़ गए। वहीं, रविवार को प्रदेश में 24 घंटे में 11 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 9 और भोपाल में 2 पॉजिटिव आए हैं। चोरी करने पर बांधकर पीटा आगर जिले के गगोरनी का खेड़ा गांव में ट्रैक्टर की ट्राॅली चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी करते पड़काए तीन युवकों की ग्रामीणों ने पहले पिटाई की, फिर उनके बाल काट दिए। इसके बाद आरोपियों को सुसनेर थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। बैतूल में कमेंट्स करने पर मनचले की धुनाई बैतूल में कमेंट्स करने पर दो लड़कियों ने मनचले की धुनाई कर दी। घटना रविवार रात गंज बस स्टैंड के पास की है। लड़कियों का आरोप है कि युवक उन पर फब्तियां कस रहा था। वहां खड़े कुछ लोगों ने मनचले की पिटाई का वीडियो भी बना लिया। पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। MP में आदिवासी वोट बैंक की सियासत मध्य प्रदेश में OBC के बाद अब आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को बड़वानी से आदिवासी अधिकार यात्रा की शुरुआत की, तो बीजेपी हमलावर हो गई। बीजेपी नेताओं ने इसे धोखा यात्रा करार दिया। MP में 4 दिन होगी राहत की बारिश मध्य प्रदेश में 5 सिस्टम सक्रिय होने से भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर एक बार फिर शुरू होगा. मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम के सक्रिय होने से आने वाले 3 से 4 दिनों तक लगातार तेज बारिश होगी