Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Sep-2021

(1 ) बड़वानी में आज कमलनाथ की जनअधिकार यात्रा मध्यप्रदेश में आदिवासी वोट बैंक की सियासत जोरो पर है , कांग्रेस और भाजपा सोनो आदिवासीओ को रिझाने में लगी है , दोनों दलों ने मिशन 2023 के लिए मैदानी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़वानी में आदिवासी अधिकार यात्रा का आगाज करेंगे | (2 ) मध्यप्रदेश में अहम है आदिवासी वोट बैंक मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं। सामान्य वर्ग की 31 सीटों पर भी आदिवासी समुदाय निर्णायक भूमिका में हैं। 2003 के पहले आदिवासी वोट बैंक परंपरागत रूप से कांग्रेस का माना जाता था लेकिन पिछले कुछ वर्षो से BJP ने इसमें सेंध लगा दी है (3 ) भोपाल में आज से विशेष परीक्षा शुरू भोपाल में सोमवार यानी आज से स्कूलों की विशेष परीक्षा शुरू हो रही हैं। पहले दिन 10वीं का गणित का पेपर रखा गया है , कक्षा 12वीं में कैमिस्ट्री और इतिहास समेत 6 विषयों के पेपर हैं। राजधानी में परीक्षा के दो सेंटर है इनमे एक टीटी नगर का कमला नेहरू स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में बैरसिया का स्कूल है। (4 ) विशेष परीक्षा उनके लिए जो परीक्षा देना चाहते थे भोपाल के स्कूलों में आयोजित दसवीं और बारहवी कक्षा की विशेष परीक्षा में दोनों कक्षाओं पेपर आज सुबह रखे गए थे , भोपाल में कुल 409 बच्चे इस परिक्षा में शामिल हुए इनमें से 249 छात्र-छात्राएं 10वीं के और 160 बच्चे 12वीं क्लास के थे । (5 ) भोपाल में बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती और मनमाने बिजली बिलों के विरोध में कांग्रेस आज गोविंदपुरा बिजली कार्यालय (निष्ठा परिसर) का घेराव करेगी। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रोशन अस्पताल रायसेन रोड से घेराव के लिए दोपहर में निकलेंगे। कांग्रेस के मुताबिक़ आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए कांग्रेस अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेंगी। (6 ) भोपाल में एप्को का ग्रीन गणेश अभियान 8 सितंबर तक भोपाल में पर्यावरण को बचाने के लिए एप्को ने ग्रीन गणेश अभियान चलाकर बच्चो को गणेश प्रतिमा बनाना सिखा रहा है । बच्चे भी इसमें बढ़कर-चढ़कर हिस्सा ले रहे है , एप्को के अधिकारियों के मुताबिक़ एप्को ग्रीन गणेश अभियान 4 से 8 सितंबर तक चलेगा जिसमे गणेश प्रतिमा बनाने के लिए फ्री में प्रशिक्षण और पूरा सामान दिया जा रहा है | (7 ) इंदौर में भारतीय संस्कृति को लेकर सम्मान समारोह प्रदेश की व्यवसाईक राजधानी इंदौर में अनूठा सम्मान समारोह आयोजित किया गया , इस समारोह में भारतीय संस्कृति के संरक्षण और परम्पराओ को विशिष्ठ पहचान देने वाले कई लोगो को सम्मानित किया गया | (8 ) देश की सीनियर चित्रकार शुभा ताई को मिला सम्मान इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह में जनक पटला , शुभा वैद्य , भालू मोंढे, विनय छजलानी सहित कई लोगो को भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सम्मान दिए गए , इस कार्यकर्म में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ख़ास रूप से मौजूद रहे | (9 ) उज्जैन में खुदाई का कार्य फिर से शुरू विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के गौरवशाली इतिहास की खोज फिर से शुरू हो गई है। करीब एक पखवाड़े बाद पुरातत्व विभाग ने रविवार को एक बार फिर यहां खुदाई का काम शुरू कर दिया । पुराविदों के अनुसार इस खुदाई में कई नए रहस्य उद्घाटित हो सकते हैं। (10 ) सीएम शिवराज जबलपुर पहुंचे , विद्यासागर महाराज से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान र‍विवार की शाम जबलपुर पहुंचे। यहां उन्‍होंने सपत्नीक दयोदय गौशाला तीर्थ पहुंचकर आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद सीएम ने ट्वीट किया कि हमारी प्राचीन संस्कृति में गौमाता को विशेष स्थान प्राप्त है। इनके आसपास जाकर मुझे एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है।