राज्य
इंदौर उज्जैन देवास में हुई घटनाओं को जमात ए इस्लामी हिंद ने चिंताजनक बताया है । शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए जमात ए इस्लामी हिंद के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी राजनीति चमका रहे हैं जो सरासर गलत है इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहा है जो प्रदेश और देश के लिए अच्छा नहीं है । इन सब पर पाबंदी लगाने के लिए जमात ए इस्लामी हिंद के पदाधिकारी मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे ।