(1) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 18 को एमपी के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को जबलपुर आएँगे , इसी दिन शाह यहां से आदिवासियों के बीच जाने के महाभियान व कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे जो बिरसामुंडा की जयंती तक चलेंगे । भाजपा के सूत्रों का कहना है कि अमित शाह आदिवासियों से जुड़े मुख्य आयोजन की शुरुआत करने आएंगे। (2) भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक , सीएम शामिल होंगे एमपी बीजेपी की एक बड़ी बैठक आज शनिवार को प्रदेश कार्यालय में होगी, इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा-प्रकोष्ठों के संयोजकों को टिप्स देंगे। राज्य सरकार ने OBC समुदाय को सरकारी भर्तियों व परीक्षाओं में 27% आरक्षण लागू कर दिया है। बैठक में ओबीसी वर्ग की 50% से ज्यादा आबादी तक सरकार के इस फैसले को पहुंचाने पर फोकस रहेगा। (3) बार फिर से सरकारी दफ्तरों में ' लॉकडाउन ' रहेगा ? MP के लाखों कर्मचारी DA-प्रमोशन के मुद्दे पर फिर से सड़क पर उतरेंगे। इसे लेकर मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन की रणनीति बनाने 8 सितंबर को प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुलाई है। बैठक में सरकार से मांग की जाएगी कि शेष मांगों को जल्द पूरा करें। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो एक बार फिर से कर्मचारी सरकारी दफ्तरों में 'लॉकडाउन' करेंगे। 29 जुलाई को कर्मचारी लॉकडाउन कर चुके हैं। बाद में आंदोलन स्थगित कर दिया था। (4 ) भोपाल के खुशीलाल अस्पताल में लगेगी धनवंतरी की प्रतिमा भोपाल के पंड़ित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में भगवान धनवंतरी की प्रतिमा लगेगी। मरीजों की सुविधाओं के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इसकी घोषणा भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने की है। वे अस्पताल में वार्षिक कैलेंडर के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। ( 5 ) निजी स्कूल संचालकों का डीपीआई पर प्रदर्शन जारी भोपाल में प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित 45000 स्कूलों के संचालक हड़ताल पर है। यहां दूसरे दिन भी लोक शिक्षण संचालनालय के परिसर में प्रदर्शन किया गया। स्कूल संचालकों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती वह यहां से नहीं जाएंगे। स्कूल संचालकों का कहना है कि पिछली बार जब हड़ताल की थी तो सरकार ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। (6 ) इंदौर में आज सीईटी परीक्षा सीईटी के दूसरे चरण की परीक्षा शनिवार 4 सितम्बर को इंदौर में होगी। इसके लिए 16 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 2651 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 31 अगस्त को सर्वर में आई परेशानियों के चलते परीक्षा में काफी देर हुई थी, दरअसल इंदौर के देवी अहिल्या विवि ने सीईटी परीक्षा में 800 ऐसे विद्यार्थियों को मौका दिया है जो अपना आवेदन नहीं कर पाए थे। (7 ) इंदौर से सिंगापुर की फ्लाइट हो सकती है जल्द शुरू इंदौर को जल्द ही सिंगापुर के लिए एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान मिल सकती है। निजी एयर लाइंस इंडिगो इसकी तैयारी कर रही है। कंपनी ने इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की योजना 2020 की शुरुआत में ही बनाना शुरू की थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था | (8 ) उज्जैन महाकाल मंदिर पर 4.37 करोड़ खर्च होंगे उज्जैन विकास प्राधिकरण ने महाकाल मंदिर के स्ट्रक्चर को और अधिक सशक्त बनाने के लिए योजना बनाई है , महाकाल मंदिर संधारण के लिए मंदिर समिति 4.37 करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआइ), रुड़की के विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में मंदिर के स्ट्रक्चर के संधारण और सुधार कार्यों के संबंध में 19 बिंदुओं पर सुझाव दिए थे। (9 ) प्रदीप वर्मा के खिलाफ चालान पेश, जमानत पर रिहा ग्वालियर में एक बिल्डर के फ्लैटों को नियम विरुद्ध निर्माण बताते हुए तोड़ने की धमकी देने और 50 लाख रुपये की रिश्वत मानने के आरोप में जेल में बंद ग्वालियर नगर निगम के तत्कालीन सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा जेल से रिहा हो गए है , बिल्डर ने ईओडब्ल्यू में इस मामले की शिकायत की थी । 17 सितंबर 2020 को ईओडब्ल्यू ने प्रदीप वर्मा को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था | (10) स्वर्गीय कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट लीग 20 सितम्बर से भोपाल में वीएस अकादमी द्वितीय कैलाश सारंग स्मृति (दो दिवसीय) अंडर 15 क्रिकेट लीग प्रीतीयोगीता आयोजित करवा रही है , राजधानी के गौतम नगर स्थित विवेकानंद मैदान पर यह स्पर्धा 20 सितंबर से प्रारंभ होगी , प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस प्रतियोगिता की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच दो दिवसीय होंगे।