कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप .... 1 उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। अरविंद पाण्डेय ने कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस को परिवर्तन यात्रा निकालने से पहले खुद का परिवर्तन करने की जरूरत है। आपस में ही कांग्रेस के नेता एक दूसरे से लड़ते हैं। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि जनता केंद्र और राज्य की सरकार के कामकाज से बहुत खुश है। राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी। 2 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने टिप्पणी की ...जोशी ने कहा अगर हरीश रावत को अपने ऊपर हमले की साजिश लग रही है तो वह सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता ले.. उन्हें हमारी सरकार सुरक्षा देगी... उन्होने कहा कि कांग्रेस सुर्खियों में आने के लिए कुछ भी करती रहती है... 3 कृषि बिल कानून को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है ...अब आगामी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन भाजपा का विरोध करेगी... जिसके लिए आगामी 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में महापंचायत का आयोजन होगा ...भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में गांव गांव जाकर किसानों को महापंचायत में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है 4 सरोवर नगरी नैनीताल में इस वर्ष दो साल बाद श्रद्धालु नैनीताल के ऐतिहासिक नंदादेवी महोत्सव के दौरान माता नंदा-सुनंदा के प्रत्यक्ष दर्शन कर पाएंगे। इस को लेकर प्रशासन ने एक नई पहल शुरू कर दी... जिससे श्रद्धालु बड़ी बड़ी स्क्रीन पर महोत्सव का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। डीएम धीराज गर्ब्याल के द्वारा महोत्सव की आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा एवं नंदा देवी मंदिर का प्रबंधन करने वाली अमर उदय ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह तय हुआ। 5 उत्तराखंड कांग्रेस कल से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने परिवर्तन यात्रा को लेकर रूट प्लान भी जारी कर दिया है। इसके तहत तीन सितंबर को खटीमा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी 6 एनएसयूआई ने देहरादून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया और मंत्री के इस्तीफे की मांग की। एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहन भण्डारी ने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में गोपनीय तरीके से हुई 56 भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच की जाए और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की बढ़ाई गई फीस को वापस ली जाए। फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को साफ करने की भी एनएसयूआई ने मांग की। 7 कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग चौकना दिख रहा है ...जिसे लेकर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने दून अस्पताल में निकु वार्ड बनाया गया है... बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल कौशिक ने कहा कि दून अस्पताल में बाल रोग विभाग ने पूरी तैयारियां की है... साथ ही उन्होने कहा कि अब तक एक दो बच्चे जरूर कोरोना का इलाज करवाने आऐ है.. जो ठीक होकर घर भी चले गए... 8 मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है साथ ही राज्य में 6 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान हैउन्होंने कहा कि राज्य में 6 सितंबर तक बारिश रहेगी ।