Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Sep-2021

(1 ) भोपाल में बीच सड़क बाइक जलाई राजधानी भोपाल में सड़क पर खुलेआम दबंगाई देखने को मिल रही है , इसी कड़ी में लालघाटी स्थित विजयनगर ब्रिज के नीचे बाइक में आग लग गई। बाइक मालिक का कहना है कि कार में सवार युवकों ने पहले टक्कर मारी। जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे और पेट्रोल डालकर बाइक में आग लगा दी। पुलिस कार्रवाई न होने पर युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही बाइक जलाई है। (2 ) पुलिस ने जांच में लिया मामला जिस युवक की बाइक जली है उसका नाम अजय कोटले है। उसने बताया कि गुरुवार रात में वह बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट भी की। साथ ही पेट्रोल डालकर बाइक जला दी। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है | (3 ) सुब्रत राय पर एमपी के जबलपुर में एफआईआर मध्यप्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत 7 लोगों के खिलाफ तीन FIR दर्ज किए हैं। कंपनी प्रमुख और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने शहर के 38 निवेशकों से लगभग 38 लाख रुपए हड़प लिए हैं। जबलपुर के गोरखपुर और रांझी इलाके और कटनी जिले के कुल 38 निवेशकों ने शिकायत की थी कि उनकी जमा की गई रकम का मैच्योरिटी टाइम समाप्त होने के बावजूद सहारा कंपनी पैसे वापस नहीं दे रही है। (4 ) आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की जमानत निरस्त इंदौर से लम्बे समय से फरार आबकारी अधिकारी विनर रंगशाही की जमानत जिला कोर्ट ने खारिजकर दी गई है। 2 माह पूर्व आबकारी अधिकारी पर महिला द्वारा भंवरकुआं थाने पर सास-ससुर और पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवाया था। मामले को लेकर आरोपी रंगचाही ने अग्रिम जमानत के लिए जिला कोर्ट में आवेदन दिया था | (5) मंडी कर्मचारी नाराज आज काली पट्टी बाँधी MP के करीब 10 हजार मंडी कर्मचारी आज शुक्रवार को काली पट्‌टी बांधकर काम करेंगे। वे प्रदेश सरकार को उस वादे की याद दिलाएंगे, जो सितंबर-अक्टूबर 2020 को किया था। पिछले साल मंडीकर्मियों ने वेतन-पेंशन और मंडी बोर्ड में मर्ज करने के लिए बड़ा आंदोलन किया था। (6 ) धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने नहीं मानी मांगे कुछ महीने पहले मध्यप्रदेश के मंडी कर्मचारीयो को रैली और कई दिन तक धरना-प्रदर्शन करने के बाद सरकार ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के पदाधिकारियों का कहना है कि एक साल बाद भी मांगें पूरी नहीं हो गई है। (7 ) बाघों को कण्ट्रोल में करने के लिए हाथी की जरुरत भोपाल के आसपास के जंगलों में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन दिक्‍कत यह है कि इनकी निगरानी के लिए हाथी नहीं मिल रहे हैं। वन विभाग हाथी लाने के प्रयास भी ठीक से नहीं कर रहा है , भोपाल के आसपास के जंगलो में 20 से अधिक बाघों की आवाजाही के प्रमाण मिल चुके हैं। बाघों पर नजर रखने के लिए हाथियों की सख्त जरूरत है। (8 ) भोपाल सहित प्रदेशभर में आज से पर्यूषण पर्व की शुरूआत श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय आत्मशुद्धि के पर्यूषण पर्व की आज से शुरूआत हो गई है। आगामी 10 सितंबर तक जैन धर्मावलंबी तप, त्याग, संयम की साधना कर आत्म आराधना में लीन रहेंगे। राजधानी के श्वेतांबर जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की तैयारियां पूरी हो गईं। जैन मंदिरों की भव्‍य साज-सज्‍जा की गई है। (9 ) इंदौर में कांग्रेस प्रवक्ता को जिलाबदर का नोटिस इंदौर में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा.अमीनुल खान सूरी को कलेक्टर मनीष सिंह ने जिलाबदर का नोटिस जारी किया है। 22-23 अगस्त की रात में सेंट्रल कोतवाली पर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ किए प्रदर्शन के मामले में सूरी को यह नोटिस जारी किया गया। (10 ) मौसम साफ़ , अब 5 सितंबर के बाद बारिश एमपी में मानसून ट्रफ लाइन गुना की ओर खिसक गई है। जिससे ग्वालियर ट्रफ लाइन के उत्तर में आ गया है। हवा को नमी नहीं मिल पा रही है। इसका असर सुबह से ही दिखा। आसमान साफ होने से सुबह से चटक धूप निकल रही थी। दोपहर में धूप और तेज हो जाएगी। इससे दिन में उमस भरी गर्मी बेहाल करेगी। गर्मी के चलते बादल छाएंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं। मौसम विभाग के अनुसार अब एमपी में 5 सितंबर के बाद ही बारिश की संभावना बनेगी।