Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Sep-2021

मोबाइल गेम खेलने पर टोकते थे पिता, नाबालिग बेटे ने पिता को गला दबाकर मार डाला मोबाइल में गेम खेलने से टोकने को लेकर गुजरात में हुई वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है। यह वारदात सूरत शहर के इच्छापोर थाना क्षेत्र में आने वाले कवास गांव में रहने वाले अर्जुन अरुण सरकार के साथ हुई है उनके 17 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि वो सारा दिन मोबाइल पर गेम खेलता रहता था, जिसको लेकर उसके पिता अर्जुन सरकार उसे टोकते रहते थे, मंगलवार को उसने सोते हुए अपने पिता का गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने फ़िलहाल मृतक अर्जुन सरकार की पत्नी डॉली और नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर आगे की क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है. क्या भारत में आ गई कोरोना की तीसरी लहर ? तीसरी लहर की आहट के बीच भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दस दिनों की बात करें तो प्रतिदिन औसतन 45 हजार के आसपास संक्रमित सामने आ रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके तहत देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 45,352 संक्रमित पाए गए है । ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या दौरे पर जाएंगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 7 सितंबर को अयोध्या दौरे पर जाएंगे ओवैसी और वहीं से तीन दिन के यूपी दौरे की शुरुआत करेंगे। वे अयोध्या में वंचित शोषित सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। उसके बाद 8 सितंबर को ओवैसी का सुल्तानपुर में कार्यक्रम होगा। और फिर 9 नवंबर को बाराबंकी जाने का प्रोग्राम रहेगा। ट्रेन में अंडरवियर में घूमे JDU विधायक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल की एक शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। वे गुरुवार रात पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इस दौरान वे ट्रेन में सिर्फ बनियान और अंडरवियर में टहलते दिखे। यात्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई तो उनसे गाली-गलौज करने लगे। चक्रवाती तूफान इडा ने मचा दी तबाही अमेरिका में चक्रवाती तूफान इडा ने तबाही मचा दी है। चार दिन पहले अमेरिकी शहर लुइसियाना से टकराने के बाद यह न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया समेत उत्तरी अमेरिकी राज्यों तक पहुंच गया है। देश में करीब 6 करोड़ लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं, जबकि 3 लाख घरों की बिजली गुल है। सार्क सम्मेलन में अफगानिस्तान को बुलाने की तैयारी में पाक सार्क सम्मेलन भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में बड़े टकराव का कारण बन सकता है। दरअसल पाकिस्तान सार्क की बैठक में अफगानिस्तान को निमंत्रण देने की तैयारी में है, जबकि भारत ने अब तक अफगानिस्तान में तालिबान शासन को आधिकारिक मंजूरी नहीं दी है। पूरी दुनिया के मुसलमानों की आवाज उठाने का हक तालिबान आज अफनागिस्तान में अपनी सरकार का ऐलान कर सकता है। इससे पहले उसने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की बात करने वाले तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने गुरुवार शाम एक इंटरव्यू में कहा है कि तालिबान को कश्मीर समेत पूरी दुनिया के मुसलमानों की आवाज उठाने का हक है। शाहीन ने कहा कि मुस्लिम हमारे अपने लोग हैं, हमारे नागरिक हैं और कानून के तहत उन्हें बराबरी का अधिकार है। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार मजबूती के साथ खुले हफ्ते के आखिरी दिन बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 57,983 के और निफ्टी 17,299 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 58,090 पर और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 17,295 पर कारोबार कर रहा है। पीड़िता की मदद को आगे आईं दीपिका एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में साथ काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की मदद के लिए दीपिका आगे आई हैं । यूपी के बिजनौर की रहने वाली बाला कि किडनी का ट्रांसप्लांट होना है जिसमें 16 लाख रुपए का खर्च आ रहा है। बाला के इलाज के लिए क्राउड फंडिग भी चल रही है। तीन दिन पहले शुरू हुए इस अभियान के बारे मे जब दीपिका को पता चला तो उन्होने इस अभियान को 15 लाख रुपए देकर एक ही दिन में पूरा कर दिया। प्रवीण ने हाईजंप में सिल्वर जीता टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के प्रवीण कुमार ने पुरुषों के टी-64 के हाईजंप में नए एशियन रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता। भारत का यह 11वां मेडल है। साथ ही 50 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा फाइनल में पहुंच गई हैं।