Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Sep-2021

MP में 8 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 11 नए केस आए हैं। इसमें भोपाल का 8 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं, तेलंगाना से छुट्‌टी मना कर लौटा एक एयरफोर्स का जवान भी बैतूल में पॉजिटिव मिला है। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 4 और सागर में 3 आए हैं। खरगोन और जबलपुर में भी 1-1 नए मामले आए हैं। बुधनी में लगाया जायेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी में जल्दी ही फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाया जाएगा। साथ ही बुधनी के लकड़ी के खिलौनों के काम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए क्लस्टर आधारित मध्यम उद्यम प्रारंभ कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को सीहोर जिले के बुधनी विकासखण्ड के शत-प्रतिशत टीकाकृत होने और लगभग 98 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। ओलिंपियन विवेक सागर बने स्पोर्टस प्रमोटिंग ब्रांड एम्बेसडर गुरूवार को प्रदेश के ओलिंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने श्यामला हिल्स स्थित क्रिस्प संस्थान में डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेन्स टेस्ट सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया। ओलिंपियन विवेक सागर के सम्मान में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में क्रिस्प संस्थान ने उन्हें स्पोटर्स प्रमोटिंग ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। भोपाल में महाअस्थि विसर्जन भोपाल में सुभाष नगर विश्रामघाट एक अच्छी और अनूठी पहल करने जा रहा है। संस्कार सेवा समिति द्वारा कोरोना के दौरान जाने-अनजाने और परिस्थितिबस छूट गई अस्थियों का विजर्सन किया जाएगा। समिति द्वारा 26 सितंबर का दिन तय किया है। इसमें करीब 395 अस्थियों को एक कलश में एकत्रित किया जाएगा। हमीदिया अस्पताल के 11वें माले से गिरा गार्डर भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में बन रही नई बिल्डिंग के 11वें माले से गुरुवार दोपहर लोहे का गार्डर गिर गया। गार्डर सीधे नगर निगम जोन-2 के कार्यालय की टीन शेड से बनी छत को चीरता हुआ बाथरूम में गिरा। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना से दो मिनट पहले नगर निगम के जोनल अधिकारी विशाल राज बाथरूम से बाहर आए थे। MP में कॉलेज छात्रों को एक और मौका मध्यप्रदेश में सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। फर्स्ट ईयर में ऑनलाइन एडमिशन के साथ ही UG के सेकेंड, थर्ड और PG के तीसरे सेमेस्टर के लिए भी एडमिशन हो रहा है। पहले 31 अगस्त तक इन क्लास में एडमिशन लेना अनिवार्य था, लेकिन छात्रों के हित को देखते हुए अब इसकी अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। भोपाल में अभी सिर्फ गरज-चमक अरब सागर में बने सिस्टम के कारण भोपाल में पानी तो गिर रहा है, लेकिन तेज बारिश नहीं हो पा रही है। गुरुवार सुबह भी हल्की बौछारें पड़ीं। अगले तीन दिन तक भोपाल में धूप-छांव के साथ रिमझिम से हल्की बारिश होने की संभावना है। दिन भर उमस से परेशानी रहेगी, लेकिन देर शाम और रात को गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।