मसूरी गोलीकांड के शहीदों को सीएम की श्रद्धांजलि 1 2 सितंबर सन 1994 को मसूरी में शहीद हुए 6 राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए... इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, काबीना मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे ....शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं एक आंदोलनकारी रहे हैं और उनके दर्द को भली-भांति जानते हैं... उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं और 31 सितंबर तक राज्य आंदोलनकारियों का चिनहीकरण कर दिया जाएगा.... मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान हर व्यक्ति ने अपना योगदान दिया है और आज उन्हीं की बदौलत उत्तराखंड राज्य का गठन हो पाया है 2 आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कबडवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के 300 यूनिट बिजली फ्री योजना के अन्तर्गत कार्यरत कार्यकर्ताओं को डराए धमकाए जाने को लेकर तहरीर सौंपी। संतोष कबडवाल ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमारी महिला कार्यकर्ता को जंगल में ले जाकर टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है बाइट -1- संतोष कबड़वाल जिला अध्यक्ष 3 सितारगंज शक्ति फार्म पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि शक्ति फार्म उनका दूसरा घर है... यहां वह अक्सर आते रहते हैं। परिवर्तन यात्रा को लेकर वह 1 दिन पहले परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर पहुंचे हैं और उनकी नेताओं को जनता से अपील है कि परिवर्तन यात्रा को सफल बनाएं। 4 आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की ....आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 8 सहायक क्षेत्रीय निदेशक के पदों पर हुई भर्ती को लेकर सवाल उठाये,... साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 8 सहायक क्षेत्रीय निदेशकों के पदों में नियमों को ताक पर रखकर भर्ती की गई है । 5 देश में लगातार बढ़ती महंगाई, रसोई गैस और ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है ... जहां कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने इस मामले में भाजपा को सीधे तौर पर घेरा तो वहीं सत्ता पक्ष के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर सफाई देते हुए कांग्रेस को ही उलटा जिम्मेदार ठहरा दिया । 6 रूडकी के बेल्डा गाँव में उत्तराखंड किसान मोर्चा के द्वारा आज महापंचायत का आयोजन किया गया... जिसमे क्षेत्र के साथ भारी संख्या में अन्य राज्यों के किसान भी शामिल हुए है किसानो की महापंचायत को लेकर गाँव में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा है.. इस मौके पर उत्तराखंड किसान मौर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने बताया की कृषि कानून का विरोध और अन्य मांगो को लेकर आज महापंचायत की गई है ... 7 उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए पुलों के सेफ्टी सर्वे कराने के आदेश दिए हैं। पहले चरण में बी श्रेणी के पुलो का सेफ्टी सर्वे किया जाएगा। उत्तराखंड में 1321 पुल हैं.. जिनमें 664 पुल बी कैटेगरी के हैं। अगले 2 महीने तक इन बी कटैगरी के पुलों की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी आरके सुधांशु ने इसकी जानकारी दी ।