(1 ) बेरोजगारी से परेशान युवक ने खुद का गला काटा, मौत भोपाल में बेरोजगारी से तंग आकर जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले एक 35 साल के युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद का गला काट लिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कई महीनो से बेरोजगार होने के कारण वह डिप्रेशन में रहता था। (2) आईस्क्रीम फैक्टरी में काम बंद होने से परेशान था युवक बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने वाला जुबैर खान चरक हॉस्पिटल के पास जहांगीराबाद इलाके में रहता था। जहांगीराबाद थाना टीआई वीरेंद्र चौहान ने बताया कि वह एक आईस्क्रीम फैक्टरी में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले काम बंद हो गया। इससे वह बेरोजगार हो गया। (3 ) मिसरोद में भी इंजीनियर ने बेटे-बेटी का गला काटकर सुसाइड किया था गौरतलब है की भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को सिविल इंजीनियर रवि ठाकरे (55) ने पत्नी के साथ जहर पी लिया। साथ ही, बेटे और बेटी का टाइल्स कटर से गला काट दिया था , यह घटना भी बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण घटी थी | (3 ) मध्यप्रदेश में बिजली संकट बरकरार कोयले और पानी की कमी से प्रदेश में बिजली का संकट का खतरा अभी बना हुआ है , बीते 24 घंटे में प्रदेश के चारों थर्मल पावर स्टेशन से सिर्फ 36 फीसदी बिजली उत्पादन हुआ। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में अधिकतम सप्लाई शाम 7:00 बजे 9662 मेगावॉट हुई। एक्सपर्ट के मुताबिक़ दो दिन से लोड शेडिंग नहीं बताई जा रही है। (4) एमपी पुलिस की साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी एमपी में ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए एमपी पुलिस की साइबर सेल ने माता-पिता के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें माता पिता को बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखने और उन्हें ऑनलाइन गेम्स से दूर रहने के लिए कहा गया है (5) धीरे धीरे साफ़ होगा प्रदेश में मौसम मध्य प्रदेश में वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से गुरुवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी। मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक इस वक्त दो सिस्टम का असर है पर वो काफी काम है इससे मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। शेष जिलों में अब धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा। (6) अभी भी कोरोना के सौ से ज्यादा एक्टिव केस है एमपी में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है , आज सुबह कोरोना के ताजा आकड़ो पर बोलते हुए डॉ मिश्रा ने कहा की इस वक्त मप्र में कोरोना के 11 नये मरीज आये है 4 मरीज ठीक हो कर घर गये है और 07 एक्टिव केस है | (7 ) इंदौर में हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ पर लगाई रोक को बढ़ाया इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़े गणपति से कृष्णपुरा पुल तक बनने वाली सड़क के लिए नगर निगम फिलहाल तोड़फोड़ नहीं कर सकेगा। मप्र हाई कोर्ट ने महामारी को देखते हुए तोड़फोड़ पर पूर्व में लगाई रोक को 22 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस सड़क के चौड़ीकरण में 407 बाधक निर्माण हैं। (8) ग्वालियर के चिड़ियाघर में आये दो मेहमान ग्वालियर के चिड़ियाघर , ज़ू में सफेद बाघिन मीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है। दाेनाें काे फिलहाल निगरानी में रखा गया है। इनमें से एक शावक की हालत ठीक नहीं है, उसकी गर्दन जन्मजात असामान्य है। (9 ) जबलपुर में रिश्वतखोर गिरफ्तार शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में सातवें वेतनमान का अनुमोदन करने के लिए रिश्वत मांगना सहायक पेंशन अधिकारी चेतन्य सराफ को महंगा पड़ा। शिक्षा विभाग से मिली शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने सराफ को जबलपुर में रंगे हाथ दबोच लिया। सेवा पुस्तिका संबंधी कार्य के लिए उसने प्रति शिक्षक 500 रुपये रिश्वत की मांग की थी। (10 ) रतलाम में हरियाली फैलाने के लिए सीड बाल प्रोजेक्ट प्रारंभ रतलाम में लायंस क्लब आफ रतलाम ग्रेटर द्वारा जिले को हरियाली से भरा-पूरा बनाने के उद्देश्य से सीड बाल प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है। क्लब अध्यक्ष नीलेश चौरड़िया ने बताया कि क्लब द्वारा 1000 सीड बाल तथा 500 मेडिसिनल सीड बाल ईसरथूनी रोड स्थित पहाड़ियों पर बिखेरी जाएगी। यह सीडबाल वैज्ञानिक तरीके से तैयार की गई है।