MP में जली नौ चिताएं राजस्थान के नागौर में हुए हादसे में मृत लोगों के शव बुधवार को उज्जैन पहुंच गए। शव जैसे ही दौलतपुर और सजनखेड़ा गांवों में पहुंचे, तो चीख-पुकार मच गई। परिवार वाले बदहवास हो गए। गांव वालों की आंखें नम हो गई। गांव में अंतिम संस्कार की पहले ही तैयारी कर ली गई थी। सजन खेड़ा में एक साथ 6 चिताएं जलीं। वहीं दौलतपुरा में पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है। दौलतपुर में एक ही परिवार के तीन तो सजनगढ़ में एक ही परिवार के चार और दो अन्य परिवारों के सदस्यों के शव लाए गए थे। दो शवों को आगर और एक को तराना पहुंचाया गया। भोपाल रेलवे स्टेशन के सामने चाकूबाजी भोपाल रेलवे स्टेशन के सामने आटो में सवारी बिठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पिता-पुत्र ने मिलकर एक युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की इसके बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू युवक के हथेली में लगा है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। OBC आरक्षण की 'सियासी जंग' कोर्ट में जबलपुर हाईकोर्ट में चल रहे 27% ओबीसी आरक्षण मामले में शिवराज सरकार ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को खड़ा किया है। अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील इंद्रा जयसिंह व अभिषेक मनु सिंघवी से पैरवी कराने का फैसला किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को दिल्ली में दोनों वरिष्ठ वकीलों से मुलाकात की। MP में 27% OBC आरक्षण पर रोक बरकरार एमपी हाईकोर्ट ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% प्रतिशत आरक्षण पर स्टे बरकरार रखा है। अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी। राज्य सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा स्थगन आदेश हटाने या अंतरिम आदेश देने की मांग को चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने खारिज कर दिया। भोपाल में 7 दिन वैक्सीनेशन की सुविधा राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज समेत सभी सरकारी अस्पतालों में सातों दिन वैक्सीनेशन होगा। अभी यहां सिर्फ सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जा रहे। साथ ही नई 5 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन भी गुरुवार से शुरू करने की योजना है। इसका नाम ब्लू लाइन वैक्सीनेशन रखा जाएगा। MP में मानसून एक्टिव MP में एक्टिव मानसून के चलते अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। बुधवार देर शाम करीब 6:30 बजे भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई। दोपहर में अच्छी धूप खिलने के बाद शाम को झमाझम बारिश से एक बार फिर ठंडक घुल गई। वहीं इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग में भी बारिश की संभावना है।