धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले कैबिनेट मंत्री 1 कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला का दौरा किया. उन्होंने आपदा पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को जुम्मा समेत सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावितों तक राहत और सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सड़कों को जल्द खोलने को कहा. 2 ठण्ड और शीतलहर के बीच बदरी पुरी से आमरण अनशंन की बड़ी खबर है,चार धाम यात्रा खोलने की माँग को लेकर यहाँ जन आंदोलन नें रफ्तार पकड़ ली है..बद्रीनाथ धाम में अब आज से साधु संत की ओर से मौनी महाराज बाबा आमरण अंनशन पर बैठे है..मौनी बाबा महाराज की मांग है की सभी को भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने की अनुमति मिले... 3 रानीपोखरी के जाखन नदी पर टूटे पुल को लेकर अब प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। आज रानीपोखरी पुल टूटने के मामले पर आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रानीपोखरी के जाखन नदी पर टूटे पुल में पीडब्ल्यूडी की अनियमितता और विभागीय मंत्री की लापरवाही के खिलाफ पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज के आवास कूच किया। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका। इस दौरान पुलिस और आप प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की भी देखने को मिली। 4 कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने देहरादून में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे गौरव बल्लभ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्ति की लूट में जुटी है और अपने व्यावसायिक मित्रों को देश की संपत्ति को बेचने का केंद्र सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से भारत के प्रधानमंत्री 100 लाख करोड़ की बात कर रहे हैं और लालकिला पर भाषण खत्म होते है सबकुछ पैक हो जाता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश की संपत्ति 2-3 लोगों के हाथों बेचा जा रहा है। ये कौन हैं सबको पता है। 5 ऋषिकेश और देहरादून में मेन गैस पाइप लाइन का निर्माण कार्य गेल इंडिया द्वारा किया जा रहा हैं। डोईवाला क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षेत्र के लोगों को कई परेशानियों भी हो रही है जिसकी शिकायत शासन से करने के बाद आज जिला प्रशासन ने जन सुनवाई की ... देहरादून एडीएम और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के साथ ..गेल इंडिया के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया । 6 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सत्ता परिवर्तन यात्रा को लेकर उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने किच्छा में परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की ...और परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता का मोहभंग हो चुका है। भाजपा सरकार को कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी मेहनत से उखाड़ फेकने का काम करेंगे। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तमाम जिम्मेदारियां सौंपी