Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Sep-2021

थंबनेल - जिओ दिल के साथ , धमाल करो सबके साथ लोकेशन - भोपाल लॉकडाउन जरूर खत्म हो गया है लेकिन फिर भी लोग अपने अपने घरो में बंधे हुए हैं. वर्क फ्रॉम होम के बोझ ने भी लोगो को बोर करके थका दिया है . ऐसे में लाजिमी है कि वीकेंड में डांस , पार्टी , फन और बाहर का खाना हो क्योकि , लाइफ को रिफ्रेश करना बेहद जरूरी है, ताकि जिंदगी में उमंग और उत्साह बना रहे , इसी को ध्यान में रखकर भोपाल में " जिओ दिल से " ग्रुप ने एक ग्रैंड पार्टी की जिसमे पति पत्नी भाई भौजाई और दोस्त सभी शमिल हुए | वाइस ओवर 1 - आज की आधुनिक जिंदगी में प्रतिस्पर्धा, पैसा, पहचान बनाने की धुन में हम सब दौड़ रहे हैं , अंधी दौड़ के बाद हम कुछ पल परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहते है , इसी के मद्देनजर भोपाल में लगभग सौ परिवारो ने जिओ दिल से ग्रुप बनाया है जिसके शुभारम्भ के मौके पर एक शानदार आयोजन किया गया | एम्बीयंस -- पार्टी के शॉट्स वाइस ओवर 2 - इस बेहद ख़ास मौके पर डांस मस्ती के साथ बेस्ट कपल , बेस्ट ड्रेस और बेस्ट पर्सन कॉम्पीटीशन भी रखा गया था , शहर से दूर एक मैरेज गार्डन में इस पार्टी में शामिल कई लोगो को अपने शादी की यादे भी ताजा हो गयी तो कुछ को अपने बचपन का जन्मदिन भी याद आ गया | एम्बीयंस -- पार्टी साइन ऑफ - जिओ दिल से फैमिली ग्रुप का यह पहला बड़ा आयोजन था जो इस शायरी के साथ ख़त्म हुआ की " चलो जिंदगी को जिंदादिली से जीने के लिये एक छोटा सा उसूल बनाते है, रोज कुछ अच्छा याद रखते है , और कुछ बुरा भूल जाते है |