Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Sep-2021

(1 ) लगभग अठारह महीने बाद बच्चे बोले स्कुल चलें हम मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण बंद हुए बच्चो के स्कुल आज लगभग अठारह महीने बाद फिर से खुल गए है , आज बुधवार यानी 1 सितंबर से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस रोजाना लगना शुरू हो गईं। गाइड लाइन के अनुसार क्लास में 50% बच्चे उपस्थित रह सकते हैं। इसके कारण एक बच्चे को सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही स्कूल आना होगा। (2 ) स्कूलों में बच्चो की उपस्थिति 50 % रखने के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आज से स्कूल खुलने के आदेश जारी किए थे। आज से खुले स्कूलों के स्टाफ को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगना जरूरी कर दिया गया था । आज कक्षा 6वीं से 8वीं तक की क्लास करीब 18 महीने के बाद शुरू हुई। क्लास में 50% की उपस्थिति हो सकती है। हालांकि, पहले दिन स्कूलों में बुधवार को उपस्थिति काफी कम रही। प्राइवेट स्कूल सुबह 8.30 बजे से शुरू हुए। (3 ) कई सीबीएसई स्कूल नहीं खुले , ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही आज से प्रदेश में स्कुल खुलने के आदेश के बाद भी भोपाल सहित कई शहरों में सीबीएसई स्कूल नहीं खुले और वहां पर ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रही। जो स्कूल खुले, वहां पर कक्षाओं में बच्चों को निर्धारित दूरी पर बैठाया गया। कई निजी स्कूलों में बच्चों को एक बैंच छोड़कर बैठाया गया और हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही बच्चों को स्कूल में इंट्री दी गई। आज कक्षा छठीं से आठवीं तक के बच्चों को भी निश्चित दूरी पर बैठाया गया | (4 ) भोपाल पुलिस ने पकड़ा आनलाईन सट्टे का अड्डा राजधानी भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने मंगलवार की देर रात सट्टेबाजो पर बड़ी कार्रवाई की है , पुलिस ने इस सटोरियो को ऑनलाईन सट्टा खिलाते रंगे हाथो गिरफ्तार किया , कोएफीजा पुलिस ने इस मामले में मनोज और दिलीप नाम के दो युवको को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है | (5) आनलाईन सट्टे में इस्तेमाल आने वाले मोबाइल और लैपटॉप जप्त सट्टेबाजी के मामले में कोएफीजा पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले दोनों आरोपियों के पास से 8 मोबाइल और लेपटॉप स्पॉट पर बरामद किये , पुलिस ने इनके पास से लाखो रुपए और काफी रिकॉर्ड जप्त किया है , पकड़े गए आरोपी लंबे समय से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे | .(6 ) मध्यप्रदेश में आज से शराब की दुकानों पर बिल मिलेगा मध्यप्रदेश में आज से शराब की दुकानों पर बिल भी मिलेगा। अगर कोई भी शराब दुकानदार बिल देने से इनकार करता है, तो ग्राहक इसकी शिकायत भी तत्काल आबकारी अधिकारी को कर सकता है। इसके लिए शराब की दुकान के बाहर आबकारी अधिकारी का नंबर भी लिखना जरूरी कर दिया गया है। (7) आम लोगो की शिकायत पर सरकार ने लिया था बिल का फैसला आज शराब खरीदने पर अगर कोई भी दुकानदार बिल या कैश मेमो नहीं देता है, तो भी ग्राहक ज्यादा रेट लेने और खराब शराब को लेकर भी अपनी आपत्ति अधिकारी को नोट कर सकता है। इसका एक फायदा यह होगा, अगर शराब पीने के बाद ग्राहक को कुछ होता है, तो संबंधित दुकानदार की जिम्मेदारी तय होगी। बिल नहीं लेने पर ग्राहक का ही नुकसान होगा। (8) गणेशोत्सव के लिए जल्द जारी होगी कोरोना गाइडलाईंन कोरोना के कारण इस बार भी आने वाले 10 दिनी गणेशोत्सव की तस्वीर बदली हुई रहेगी। बड़ी मूर्तियां स्थापित नहीं हो सकेगी। न जुलूस निकलेगा और न ही सार्वजनिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन जल्द गाइडलाइन जारी रहेगा। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गाइडलाइन जारी होगी। (9) आज से इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट शुरू इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज फ्लाइट दुबई के लिए सीधी उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट पर फ्लाइट शुभारंभ का वर्चुअल कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर पहली यात्री रश्मी दीक्षित को मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद कर लालवानी एवं एयर इंडिया के अधिकारीगण द्वारा फ्लाइट का बोर्डिंग पास दिया गया | (10) राज्यपाल ने विक्रम विवि के 130 नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया एमपी के के राज्यपाल मंगुभाई पटेल पिछले दिनों उज्जैन प्रवास पर थे। पटेल ने विक्रम कीर्ति मंदिर में रखे विक्रम विश्वविद्यालय के 130 नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया और अपने उद्बोधन में उज्जैन की धरा को नमन करते हुए कोरोना महामारी को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए कदमों की सराहना की।