इंदौर, उज्जैन के बाद हरदा का वीडियो वायरल मध्यप्रदेश के उज्जैन और इंदौर के बाद अब हरदा जिले में दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। यहां रंगदारी मांग रहे 5 युवकों ने कब्रिस्तान के पास एक युवक को घेर कर लात-घूंसों से पीटा। खुद ही पिटाई का वीडियो बनाया और गाने की मिक्सिंग कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में माहौल गरमा गया। सूचना मिलते ही हरदा कोतवाली थाने से फोर्स गांव पहुंची। पुलिस ने मारपीट करने वाले पांचों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल, मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है बिजली संकट विपक्ष की साजिश - विधानसभा अध्यक्ष अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मध्य प्रदेश में बिजली संकट को लेकर कहा कि मप्र में बिजली संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है. यह तो विपक्ष की साजिश है जिसका पर्दाफाश सरकार को करना चाहिए. सरकार ने स्वीकारा MP में बिजली संकट सरकार ने स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश में बिजली का संकट है। सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि बिजली संकट की वजह बारिश कम होने से बांधों में पर्याप्त पानी नहीं है। साथ ही कोयले की कमी और प्लांट में तकनीकी दिक्कत के कारण बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसे 5 दिन में ठीक कर लिया जाएगा। करोड़पति महिला सरपंच का साम्राज्य रीवा में महिला सरपंच सुधा सिंह अपने पति जिवेंद्र सिंह के साथ रईसी की जिंदगी जी रही थी। घर में वाहनों का काफिला था। ज्यादातर कमाई क्रशर प्लांट और अवैध लाइमस्टोन की खुदाई से कमाई गई है। उसके दो ठिकानों पर लोकायुक्त की सर्चिंग में 13 घंटे में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति मिली है। दो आलीशान बंगलों की कीमत ही साढ़े तीन करोड़ रुपए है। एक बंगला एक एकड़ में बना है, जिसमें गार्डन और स्विमिंग पूल भी है। 36 प्लाट के कागजात मिले हैं, जिसमें अब तक सिर्फ 12 प्लाट की कीमत 80 लाख रुपए है। MP में 'झांझ-मंजीरे' वाले विधायक मध्यप्रदेश में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और बढ़े बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को राजगढ़ में इसका ट्रेलर भी देखने को मिला। इस दौरान झांझ मंजीरे बजाते हुए विधायक दफ्तर के भीतर घुसे तो वहां कोई नजर नहीं आया। गुस्साए विधायक ने बाहर निकलकर गेट पर ताला जड़ दिया। विधायक ने अधीक्षण यंत्री को कॉल कर खरी-खरी सुनाई। कहा कि आपको पता था कि हम आ रहे हैं, फिर भी आप दफ्तर छोड़कर भाग गए। आपको जवाब तो देना होगा। एमपी में कल से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे छठी से 8वीं तक के स्कूल मध्य प्रदेश में 01 सितंबर से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खुलने जा रहे है. 50फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. डेढ़ साल के लंबे समय के बाद छठवीं से आठवीं तक के बच्चे कल से स्कूल पहुचेंगे. MP में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में बादल फिर से मेहरबान हो गए हैं। भोपाल समेत कई जिलों में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। भोपाल में मंगलवार दोपहर दो घंटे जमकर बारिश हुई। इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया। इंदौर और होशंगाबाद में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार और उज्जैन में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यहां भारी बारिश होने की संभावना है। #SchoolReopen #HardaVideoViral #MP #GirishGoutam #HeavyRainAlert #RainAlertMp