Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Aug-2021

सीएम ने सुनी आपदा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त जुम्मा गांव का हैलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया। एलागाड़ स्थित एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावितों और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर आपदा के मृतकों के परिजनों को सोलह लाख की धनराशि के चेक वितरित किए। एक-एक लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की। 2 पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में हाजरी के लिए नजीबाबाद से आए एक परिवार में उस समय मातम छा गया, जब परिवार का एक बच्चा नहाते समय डूबने लगा. तभी उसे बचाने के लिए दूसरे भाई ने भी छलांग लगा दी. मौजूद लोगों ने भी डूब रहे बच्चों को बचाने का प्रयास किया और बमुश्किल उन्हें पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक की हालत को गंभीर बनी हुई है. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 3 उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी अब खुद को हर तरीके से उत्तराखंड में मजबूत करने में जुट गई है ..आज बीजेपी मुख्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ कैबिनेट मंत्री और बीजेपी पदाधिकारियों ने चिंतन बैठक की। पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की। मंत्री जोशी ने बताया की उनकी सरकार शहीदों के सम्मान में लगातार काम कर रही है इतना ही नहीं उनका ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम को लेकर भी वह लगातार काम कर रहे है ... 4 प्रदेश भर के किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है वही आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी में प्रदेश भर के किसान जुट गए है वही जसपुर की तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान इकट्ठा हुए ओर एक पंचायत की गई जिसमे 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत में पहुचने के लिए रणनीति बनाई गई। ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता यूनुस चौधरी ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए बताया कि 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत में आम आदमी पार्टी की भी गाड़िया किसानों के साथ जाएगी ... 5 बहुचर्चित फूलन देवी हत्याकांड से जुड़े शेर सिंह राणा अब उत्तराखंड में 2022 के चुनाव को लेकर सक्रिय हो चुके है... और अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी से हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा के साथ साथ उत्तराखंड के कुमाऊँ में भी अपने प्रत्याशी उतारेंगे और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे ...प्रेस वार्ता के दौरान शेर सिंह राणा ने बताया कि उत्तराखंड में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है... भाजपा सरकार की मनमानी के चलते उत्तराखंड की जनता को सही तरीके से जनसुविधए नही मिल पा रही है... 6 बीजेपी ने श्रीनगर में 3 सितम्बर को जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया है। बीजेपी प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस को लोग नकार चुके हैं। केंद्र से लेकर राज्य तक कांग्रेस में गृहयुद्ध चल रहा है। कांग्रेस में हालात काफी बिगड़े हुए हैं। कांग्रेस को परिवर्तन यात्रा निकालने की जरूरत है और वो इस यात्रा से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं। 7 उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है। 1 सितम्बर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश रहेगी। दो और तीन सितम्बर को भी प्रदेश में बारिश के दौर आ सकते हैं। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल मौसम में कोई बदलाव नहीं है।