गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे । जहां उन्होंने PHQ में वेस्टर्न रीजन पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का शुभारंभ किया । वर्चुअल मीटिंग का शुभारंभ करने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि इस तरह की मीटिंग से विचारों का आदान-प्रदान होता है, संगठित अपराध होते हैं। नक्सलवादी जैसी समस्याएं हैं। जहरीली शराब पड़ोसी स्टेट से आने के मामले होते हैं। अवैध शराब की दिशा में भी विचारों का आदान-प्रदान होता है । समाज को बांटने वाली ताकतें हैं उसकी जानकारी भी आदान प्रदान करते हैं। वैचारिक रूप से वहां क्या हो रहा है हमारा यहां क्या हो रहा है इन सभी मुद्दों पर चर्चा होती है। पुलिस में हो रहे सुधारों का आदान-प्रदान होता है। एक दूसरे की योजनाओं को भी साझा किया जाता है ।