Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Aug-2021

(1) मुख्यमंत्री शिवराज के निवास में मनाई गई जन्माष्टमी भोपाल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह व श्रद्धा से मना। कोरोना के कारण बड़े सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम नहीं हुए। बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी नहीं हुईं। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास में  आधी रात को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जन्माष्ठमी मनाई गयी | (2) भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने जन्मास्टमी पर गायक कलाकारों से भगवान श्री कृष्ण की स्तुति में  प्रस्तुत भजन सुने ।  इस मौक पर  भाजपा के सीनियर नेता रामलाल ,मुरलीधर राव , सांसद विष्णु दत्त शर्मा और कई अतिथि उपस्थित रहे ।  (3) शिवराज ने गाया भजन झूमे उठे श्रोता सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिजन और बहुत कम संख्या में आमंत्रित लोगों के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया , इस मौके पर पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की प्रार्थना की गयी जिसमे सीएम शिवराज ने भजन भी गाये |  ( नोट - सीएम हाउस की तीनो खबरों में वीडियो लगाए , ग्रुप में है वीडियो , एम्बीयंस भी रखे )     (4 ) प्रदेश में आज लगेगा बीस लाख लोगो को टीका प्रदेश भर में आज 20 लाख लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का लक्ष्य है। 25 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान के बाद यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। गौरतलब है कि सोमवार को जन्‍माष्‍टमी पर्व के मौके पर टीकाकरण रद्द कर दिया गया था जो आज संम्पन होगा | (5 ) इंदौर के विकास के लिए गडकरी लेंगे आज बैठक इंदौर और उसके आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्रालय की योजनाओं को लेकर आज मंगलवार को नई दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर हो रही इस बैठक में प्रदेश सरकार के अधिकारी शामिल होंगे। इंदौर के अधिकारी बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे।  (6 ) ग्वालियर से दिल्ली और इंदाैर के लिए कल से भर सकेंगे उड़ान कल याने एक सितंबर ग्वालियर के लिए अहम् रहेगा , कल से ग्वालियर से इंदौर और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। अब ग्वालियर से दस शहर जुड जाएंगे और यह शहर के विकास के लिए बडी बात होगी। वहीं ग्वालियर को पहली बार एयर कार्गाे की सौगात मिली है। (7) उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी की धूम भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में  जन्माष्टमी भगवान के अभिषेक पूजन के बाद मनाई गयी , यहां भक्तों को कोविड नियमों के तहत भगवान श्रीकृष्ण, बलराम व सुदामाजी के दर्शन कराए गए। इस अवसर पर एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव व विधायक पारस जैन ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए | (8) भाजपा युवा मोर्चे में भोपाल का दबदबा भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा  के प्रदेश प्रभारियों की घोषणा हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने 30 पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी कर दी है। मोर्चे के 30 पदाधिकारियों में सबसे ज्यादा 7 पदाधिकारी भोपाल के हैं। (9) तीन दिन के लिए भोपाल से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द   भोपाल से होकर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल तीन दिन के लिए रद्द कर दी गई गई है। भोपाल डीआरएम ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ रेल खंड पर कार्य किया जाना है। (10) कवि दुष्यंत कुमार की पत्नी राजेश्वरी त्यागी का निधन  कवि, गजलकार और उपन्यासकार दुष्यंत कुमार त्यागी  की पत्नी और उनकी शायरी की पहली श्रोता, समालोचक राजेश्वरी त्यागी नहीं रही। वे लंबे समय से बीमार थीं। उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हुआ था  उनका भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया |