Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Aug-2021

सीएम ने किया बारिश से टूटे पुल का निरीक्षण 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानी पोखरी के टूटे पुल का आज स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने रानीपोखरी पुल पर चल रहे बचाव कार्य और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली, इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित हुए रानीपोखरी और जौलीग्रांट के लोगों से भी मुलाकात की। 2 उत्तराखंड में फिर एक बार बादल फटने की खबर है. इसमें अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन बच्चे हैं. वहीं कुछ और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. 3 बच्चों के शव वहां मलबे से ही बरामद किए गए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये बादल धारचूला के जुम्मा गांव में फटा है. बादल फटने से धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है. कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं. तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है.सीएम धामी ने कहा कि एसडीआरएफ पुलीस जिलाधिकारी के साथ रेस्क्यू अभियान में कार्य कर रहे हैं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाया जा रहा है जो भी जरूरी चीजें हैं खाने से लेकर दवाई उन तक पहुंचाया जा रहा है वहीं एसडीआरएफ डीआईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने बताया तीन बच्चियों की डेथ बॉडी को रेस्क्यू अभियान के तहत ढूंढ लिया गया है और अभी भी ग्राम जामुनी से दो महिलाएं लापता है और ग्राम सिरोधर से एक महिला और एक पुरुष भी लापता है । 3 उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ प्रखण्ड के अन्तर्गत मलारी बोर्डर रोड पर तमक के पास भारी भूस्खलन से अवरुद्ध नीति तिब्बत बार्डर हाईवे आखिर कार 17 दिन बाद रविवार सायं 6.30 बजे वाहनो की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। आज घाटी का मौसम भी खुशगवार होने के चलते सीमांत के लोग वाहनों से जोशीमठ मुख्यालय सहित अन्य जगहो पर आवाजाही के लिए रवाना हुए है 4 इन दिनों जब कभी आप उत्तर के क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी के धाम जायेंगे तो यहाँ हुये पुनर्निर्माण कार्यो की तस्वीरें आपको भी गदगद कर देगी लेकिन इस धाम में हुए ऐतिहासिक कार्य करने वाले धाम को सजाने संवारने वाला सख्स आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है। यहाँ कार्य करने के बाद इन्हें लाखों रुपए का चूना लगा है। पेटी कांट्रेक्टर के रूप में गाजियाबाद की एक कंपनी ने इन्हें लाखों की चपत लगाई है। 5 उत्तराखंड के धारचूला तहसील के अंतर्गत कल रात से ही बारिश हो रही थी रात करीब दो बजे के आसपास सिरीबगड नेपाल में बादल फटने से सारा नाला एन एच पीसी परिसर तपोवन में घुस गया दो भवन पुर्ण रुप से धराशयी हो गए तपोवन में लोगों ने जैसे तैसे जान बचाई है। वही आलम इतना बुरा था की लोगों के गले तक पानी का स्तर पहुंच गए था। महाप्रबंधक एच आर, मुख्य महाप्रबंधक पी वी मिल्ख ने बताया जान बच गई है बाकी हद तक ग्रामीण जनों का नुकसान। 6 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुऐ कहा की एक तरफ राज्य सरकार के पास अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं है दूसरी तरफ बात करें तो लगातार बाजार से उधार उठाना पड़ रहा है ।जिसकी वजह से आज मात्र 20 सालों में राज्य पर 70 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है ऐसे में वह कौन से मानक हैं जिनके तहत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के लिए राज्य सरकार न सिर्फ स्टेट प्लैन भेजती है बल्कि उसमें बैठकर दो मंत्री गार्ड ऑफ ऑनर भी देने जाते हैं।