Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2021

खजाना खाली लेकिन 100 करोड़ का विमान खरीदेगी MP सरकार कोरोना आपदा के कारण मध्य प्रदेश की आर्थिक हालत भले ही ठीक न हो, लेकिन सरकार के खर्चों में कोई कटौती होती नजर नहीं आ रही है. शायद यही वजह है कि सरकार अब 100 करोड़ कीमत के विमान को खरीदने की तैयारी में है. इसके लिए प्रस्ताव बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है.दरअसल कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश सरकार का 61 करोड़ कीमत का नया विमान लैंडिंग के वक्त ग्वालियर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया था. बाद में जांच के बाद यह पता चला कि विमान अब उड़ान भरने लायक नहीं बचा. लिहाजा सरकार ने अब नए सिरे से विमान खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. 3 दिन की छुट्टी में भी काम करेंगे पटवारी मध्यप्रदेश में पटवारियों की 18 दिन चली कलमबंद हड़ताल की वजह से आय-जाति, जमीन समेत रेवेन्यू से जुड़े 50 हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग हो गए हैं। इन्हें पटवारी छुट्‌टी के 3 दिनों में भी काम करके निपटाएंगे। मप्र पटवारी संघ ने इस संबंध में प्रदेशभर के पटवारियों को मैसेज जारी किया है। सबसे पहले आय-जाति के सर्टिफिकेट और जमीन से जुड़े मामले निपटाए जाएंगे। किशोर दा के नाम से होगा खंडवा संगीत कॉलेज का नाम खंडवा के संगीत कॉलेज का नाम अब मशहूर गायक किशोर दा के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा की प्रभारी व संस्कृति-अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर को निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर खंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित संगीत कॉलेज का लोकार्पण किया। MP में दूध बन गया रबड़ देवास में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां डेयरी से दूध लेकर आई महिला ने उसे गर्म किया तो वह रबड़ में बदल गया। महिला ने रबड़ बने दूध का वीडियो बनाकर खाद्य विभाग को शिकायत की है। विभाग ने डेयरी से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इस मामले में डेयरी संचालक का कहना है कि हमने तो सही दूध दिया था। नहीं पता कैसे हुआ। ग्रामीणों को पीटने पर 4 पुलिसकर्मियों पर FIR ग्वालियर के भितरवार में DJ बंद कराने पहुंचे पुलिस के 4 जवानों पर ग्रामीणों से मारपीट का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जवान भितरवार के वार्ड नंबर-3 में शुक्रवार रात 10 बजे DJ बंद कराने पहुंचे थे। यहां सिविल ड्रेस में पहुंचे जवानों और ग्रामीणों में विवाद हो गया। इसके बाद जवानों ने लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सड़क पर दौड़ा-दौड़ा को लोगों को पीटा। इसमें दो महिलाएं घायल हो गईं। MP में 15 सितंबर से खुलेंगे सभी कॉलेज उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में कहा, प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। अभी क्लास में 50% स्टूडेंट्स ही आएंगे, जबकि शेष 50% ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे। शिक्षकों के साथ छात्रों और स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है। जरूरी हुआ तो कॉलेजों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। MP में हनी ट्रैप केस में दो को जमानत इंदौर में हनी ट्रैप मामले में आरोपी आरती दयाल और अभिषेक को इंदौर हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन भोपाल के मामले में दोनों ही आरोपी विचाराधीन हैं। इस कारण से वह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। दोनों ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। इस पर शनिवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। MP में खेल पुरस्कारों का ऐलान टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर और पैरा कैनोइंग खिलाड़ी प्राची यादव समेत 10 खिलाड़ियों को MP सरकार विक्रम अवॉर्ड से पुरस्कृत करेगी। खेल विभाग ने शनिवार को 2020 के खेल पुरस्कारों के लिए नामों का ऐलान कर दिया।