Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2021

छात्रों को टेबलेट देगी धामी सरकार 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आईटी का प्रयोग बढ़ा है। राज्य सरकार 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्री लोडेड कंटेंट के साथ टैबलेट देगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारे एजुकेशन सिस्टम को भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ेगी। इससे हमारी युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। 2 देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज उत्तर प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे ... मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कल्याण सिंह देश के बहुत बड़े नेता थे लोकप्रिय और जनप्रिय नेता थे उन्होंने भगवान राम के मंदिर को बनवाने में अहम भूमिका निभाई इसके साथ ही वह गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए दलितों के लिए आपकी सरकार के माध्यम से काम करते थे बहुत दुख की बात है कि आज कल्याण सिंह हमारे बीच में नहीं है बाइट ऋ पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड 3 देर रात से लगातार हुई बरसात के चलते हैं जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वह है लालकुआं में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ स्टेशन ट्रैक पर भारी पानी आ जाने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है सबसे ज्यादा असर काशीपुर से बरेली को जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पड़ा है जहां काशीपुर से बरेली को जाने वाली ट्रेन सुबह से आउटर सिग्नल पर खड़ी है। 4 सरोवर नगरी व उसके आसपास देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है । जिसके चलते एक दर्जन मार्ग बाधित हो गये । जिसमें एक राष्ट्रीय राज्य मार्ग ज्योलीकोट बीरभट्टी, दो राज्य मार्ग काठगोदाम सिमलिया , गर्जिया बेतालघाट, इसके अलावा 9 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये हैं जिससे आवाजाही करने में लोगों को पड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 5 उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों वो प्रदेश के कई जिलों के दौरे पर गए थे। जहां हर जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। गणेश गोदियाल ने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगी। 6 उत्तराखंड सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के कामों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी और मनोज रावत ने अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के लिए किए गए कामों की सदन के भीतर प्रशंसा की उसके बाद धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के कामों की जमकर तारीफ की । उन्होंने कोविड के दौरान सांसद अनिल बलूनी द्वारा उत्तराखंड के लिए किये गए प्रयासों की सराहाना की गई। 7 उत्तराखंड में कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार काफी संवेदनशील नजर आ रही है। प्रदेश में 31 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू जारी है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने टेस्टिंग अनिवार्य की है। लेकिन काफी समय से टेस्टिंग के मामलों में हीलाहवाली की जा रही है। खुद संस्था के संचालक ने बताया कि पिछले एक सफ्ताह से आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर टेस्टिंग में लापरवाही की जा रही है।