Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2021

कमलनाथ बोले एमपीपीईबी परीक्षाओं की जांच सीबीआई करे लोकेशन - भोपाल एंकर - जांच के बाद शिवराज सरकार ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रुप-दो- सबग्रुप-चार और पैरामेडिकल सेवाओं की तीन भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी है। इसके साथ ही इस मामले में कुछ अधिकारियो को ससपेंड भी किया है , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पुरे मामले पर अपनी नाराजी जाहिर करते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है | वाइस ओवर - मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया है , सरकार ने जांच के बाद तुरंत इस पर कार्रवाईए की और इसकी जांच राज्य साइबर सेल को सौंप दी | बाईट - डॉ नरोत्तम मिश्रा , गृहमंत्री , मप्र वाइस ओवर -- इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस मामले में सरकार को आड़े हाथो लिया है , उनका कहना है की एमपीपीईबी की विस्तार जनवरी-फरवरी माह में आयोजित परीक्षाओं को लेकर शुरु दिन से ही तमाम फर्जीवाड़े के मामले सामने आये। सरकार ने जांच एमपीएसईडीसी को सौंपी, लंबी जाँच बाद सरकार ने भी इन परीक्षाओं में धांधली व फ़र्ज़ीवाडे को स्वीकारा ? तो फिर क्या कारण है इस पूरे मामले को सीबीआई को सौपने की बजाय , सरकार इसकी अब जाँच साइबर सेल को सौंप रही है ? क्या साइबर सेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पाएगा क्योंकि कई बड़े-बड़े रसूखदारो के नाम इस फर्जीवाड़े में सामने आये है ? इस मामले में कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने भी शिवराज सरकार की नियत पर सवाल खड़े किये है | बाईट - के के मिश्रा , वरीष्ठ कांग्रेस नेता ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी भोपाल