सावधान ! MP में डेंगू ने पसारे पैर, महिला की मौत गुना की एक महिला की डेंगू की वजह से मौत हो गई। वह भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती थी। डेंगू होने के कारण महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ। उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। उनके ब्लड प्लेटलेट्स काफी कम स्टार पर आ गए थे। अस्पताल से मिले सर्टिफिकेट में मौत का कारण डेंगू बताया गया है। चमकी किसान की किस्मत पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत रातों-रात चमक गई. शुक्रवार को जरुआपुर एक किसान को खुदाई में 6.47 कैरेट का हीरा मिला. इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए है. किसान का नाम प्रकाश मजूमदार है. प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन के मुताबिक, प्रकाश को मिला हीरा उत्तम किस्म का है. इसकी कीमत शासकीय दर से निर्धारित की जाएगी और इसे नीलामी में रखा जाएगा. उप चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति शुरू उप चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शानिवार को खंडवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों लाभान्वित कर रहे है . सत्ता और संगठन में समन्वय को लेकर मंथन राजधानी भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में shukrawar एक बड़ी बैठक में सत्ता और संगठन में समन्वय को लेकर मंथन हुआ. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) तमाम मंत्री विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे. CM शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर मंत्री और विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि ‘समय कम बचा है, स्वागत सत्कार से दूर रहकर जनता के मूल कामों पर फोकस करें.’ त्योहारों के बीच मध्य प्रदेश में बिजली संकट त्योहारों के बीच मध्य प्रदेश में बिजली संकट गहरा सकता है. भारी देनदारियों, डैम में कम पानी और कंपनियों को सब्सिडी नहीं देने के चलते प्रदेश में कोयले की आपूर्ति जबरदस्त प्रभावित हो गई है. प्रदेश के 3 थर्मल पावर प्लांट कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन बंद हो गया है. सरकार फिलहाल निजी क्षेत्र से बिजली खरीदकर सप्लाई कर रही है. तीन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने तीन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है.एमपीईबी द्वारा आयोजित की गई वरिशष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग परीक्षा को निरस्त कर दिया है. इस मामले में पेपर लीक की जांच के बाद यह फैसला सरकार ने लिया है. सांसद से बंटवाए फटे पुराने कपड़े ग्वालियर जिले से बाढ़ पीड़ित गरीबों ने शिकायत की कि प्रशासन ने उनके साथ भद्दा मजाक किया. उन्हें फटे पुराने कपड़े, एक ही पैर के जूते और खराब सामान बांटा गया. 24 अगस्त को नजरपुर गांव में बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे. प्रशासन ने सांसद से राहत सामग्री बंटवा तो दी, लेकिन अब पीड़ित SDM ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे. उनका कहना है कि उन्हें फटे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल और अन्य खराब सामान बांटा गया. संतोष वर्मा की जमानत याचिका खारिज कोर्ट का फर्जी फैसला बनाकर IAS अवॉर्ड लेने के मामले में आरोपी संतोष वर्मा द्वारा जमानत याचिका पर इंदौर जिला कोर्ट ने विचार करते हुए खारिज कर दी है। कोर्ट का मानना है कि अपराध गंभीर प्रवृत्ति का है , इसलिए जमानत का लाभ आरोपी को नहीं दीया जा सकता है । कोर्ट ने आरोपी को 30 जुलाई को जेल भेज दिया था। सरकार को दो सप्ताह में जवाब देने का निर्देश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने नकली और मिलावटी दवाओं के संबंध में वर्ष 2016 से 2020 के बीच दर्ज मामलों की संख्या पर राज्य सरकार को दो सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता नित्यानंद मिश्रा ने बताया कि न्यायालय ने प्रदेश सरकार से ड्रग इंस्पेक्टरों के रिक्त पदों की ताजा स्थिति भी बताने को कहा है. अब सितंबर में बारिश की उम्मीद मध्यप्रदेश में इस साल बारिश को लेकर मौसम का मिजाज शुरू से ही बदला हुआ है। हर बार अच्छी बारिश के संकेत तो दिखाई दिए और बारिश भी हुई, लेकिन बीच-बीच में सूखा होने से सारे अनुमान गड़बड़ा गए। अगस्त में भी बारिश का इसी महीने का कोटा अभी पूरा नहीं हुआ, जबकि अब मात्र चार दिन बचे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 4-5 दिन भी ड्राय रहेंगे। इसके चलते अब सितंबर में ही बारिश की उम्मीद की जा सकती है।