Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2021

MP में कोर्ट कैंपस में चली चप्पलें विदिशा कोर्ट परिसर शुक्रवार दोपहर अखाड़े में तब्दील हो गया। एक पुराने मामले में महिलाओं, युवतियों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक वकील की जमकर धुनाई कर दी। महिलाओं ने वकील को लात, घूंसे और चप्पल से जमकर पीटा। वकील का कहना है कि इन्होंने प्लान के तहत मेरे आंख पर स्प्रे किया। मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। मैंने कोर्ट परिसर से भाग कर जान बचाई। वहीं, दूसरे पक्ष की युवती का कहना है कि वकील गवाही देने से रोक रहा था। उसने हमें परेशान करके रख दिया है। MP में सुनाई देगी चीतों की दहाड़ मध्य प्रदेश में अब चीतों की दहाड़ सुनाई देगी। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से 20 चीते नंवबर या दिसंबर के पहले सप्ताह में लाए जाएंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीतों काे भारत लाने की तैयारी काे लेकर शुक्रवार को केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा की। पटवारियों की हड़ताल अवैध घोषित MP हाईकोर्ट से 10 अगस्त से विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल कर रहे पटवारियों को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने किसानों की याचिका पर हड़ताल को असंवैधानिक घोषित करते हुए तुरंत काम पर लौटने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद पटवारियों ने भी अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी है। टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्रवाई टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम सागर ने तालमऊ समिति प्रबंधक के घर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान समिति प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकाला। शुक्रवार की सुबह कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के घर समेत अन्य ठिकानों पर सागर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। होशंगाबाद के नामी वकील आनंद दुबे ने खुद को मारी गोली मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां के प्रसिद्ध वकील आनंद दुबे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल मध्य प्रदेश में फिलहाल प्राइमरी स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. परमार ने कहा कि 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला अभी नहीं हुआ है. एक सितंबर से स्कूल खुलना तय नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर फैसला गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के विचार-विमर्श के बाद होगा. बारिश का येलो अलर्ट जारी फिर बदलने लगा मध्यप्रदेश का मौसम, ऐसे में मानसून के दोबारा एक्टिव होने के आसार है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई शहरों में बारिश हो सकती है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।