(1) भोपाल के भारत भवन में घुसे आतंकी आतंकी हमले से निपटने के लिए एनएसजी कमांडो ने आज भोपाल में मॉक ड्रिल की , यह मॉक ड्रिल भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर की गई , देश में कला और संस्कृति के सबसे बड़े केन्द्र के रूप में जाने जाने वाले भारत भवन में एनएसजी ने लाइव डेमो भी किया और भारत भवन के अंदर घुसे आतंकियों को मार गिराया | (2) गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे मॉक ड्रील देखने भारत भवन में माॅकड्रिल के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्त्म मिश्रा भी वहा पहुंचे। उन्होंने माॅकड्रिल को लाइव देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अस्मरणीय काम हमारे एनएसजी के कमांडो करते हैं। जिसे मैने लाइव देखा इस दौरान डीजीपी विवेक जौहरी भी मौजूद रहे। (3) MP BJP संगठन की बड़ी बैठक आज मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन की आज बड़ी बैठक आयोजित की गयी है , प्रदेश के नगरीय प्रसाशन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है की इस बैठक में उपचुनावों पर चर्चा होगी और बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित संगठन के कई नेता शामिल होंगे | (4) अरुण यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात उठाई एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का कहना है की प्रदेश में 15 माह कांग्रेस की सरकार रही पर कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं हुई। इससे वे निराश है । उनका यह भी कहना था की उन्हें इसका कष्ट भी है कि वे कार्यकर्ताओं की मदद नहीं कर पाए। (5) इंदौर की डीएवीवी की सामान्य प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त को इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 31 अगस्त को रखी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 17 शहरों के 59 केंद्र पर परीक्षा करवाएंगी। आनलाइन परीक्षा की गतिविधियों पर एजेंसी के अलावा डीएवीवी ने भी नजर रखने का फैसला लिया है। (6 ) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 100 आब्जर्वर बनाए इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) इसके लिए लगभग 100 आब्जर्वर बनाए हैं। तक्षशिला परिसर के अधिकांश प्रोफेसर व अधिकारियों को इस टीम में रखा जा सकता है। कुलपति डा. रेणु जैन के निर्देश के बाद आब्जर्वर की सूचि जारी होगी | (7) माफियाओँ से मुक्त जमीन गरीबों को बांटे - सीएम चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में अफसरों के साथ हुई बैठक में माफियाओं से मुक्त करवाई गई जमीन गरीबों में बांटने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस जमीन पर कल्याणकारी योजनाएं,भवन भी बनाए जा सकते है। (8 ) इंदौर जोन में लगभग तीन हजार करोड़ की जमीन से कब्जे हटे इंदौर जोन में प्रसाशन ने लगभग तीन हजार करोड़ रुपये कीमती 560 हेक्टेयर जमीन अतक्रिमण से मुक्त करवाई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इंदौर में एक टीम गठित की जाएगी तो जमीन के सीमांकन, दस्तावेजीकरण का काम करेगी। इंदौर जोन में 3 हजार करोड़ रुपये कीमती करीब 560 हेक्टेयर जमीन के दस्तावेज अफसरों ने तैयार कर लिए है। (9) शरद कुमार भोपाल से टोक्यो पैरालिंपिक के लिए रवाना भारतीय एथलेटिक्स टीम के सदस्य शरद कुमार भोपाल से टोक्यो पैरालिंपिक के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व शरद कुमार ने राजधानी भोपाल में की गई ट्रेनिंग के दौरान खेल विभाग से मिले सहयोग और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए खेल विभाग का आभार व्यक्त किया।