Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Aug-2021

स्टोरी - पानी की टंकी  , 26 . 08 . 2021 थंबनेल -  दबंगों पर कार्रवाई करों वरना टंकी से कूद जाऊंगा   लोकेशन - भोपाल यह नजारा भोपाल के होशंगाबाद रोड के पास मौजूद दानिश नगर का है | गुरूवार की दोपहर को जब लोगो ने एक युवक और उसके परिवार को लगभग अस्सी फ़ीट ऊंची  पानी की टंकी से कूदने की कोशिश करते देखा तो तुरंत पुलिस को खबर दी | एम्बीयंस -- पुलिस घोषणा करते हुए     पानी की टंकी पर चढ़े युवक का नाम रीतेश गोस्वामी था और  वह रायसेन के भोजपुर का रहने वाला है , वः कभी अपने को किसान बताते हुए आर्थिक तंगी का हवाला भी दे रहा था । वह बच्चों समेत परिवार के सदस्यों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा था । इस  युवक का यह भी  कहना था कि उसकी जमीन पर दबंगों का कब्जा है,  वो इस मामले में पुलिस से एफआईआर भी करवाना चाहता था । मिसरोद थाने की पुलिस परिवार को नीचे उतारने की कोशिश करती रही लेकिन रीतेश ने घंटो तक पुलिस की बात नहीं मानी | इस घटना से दानिश नगर में काफी समय तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा |   एम्बीयंस -- टंकी पर चढ़ा युवक के शॉट्स ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल