Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Aug-2021

1 ) मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में " फिशिंग कैट " पन्ना टाइगर रिज़र्व में लगे एक कैमरे में मछली खाने वाली बिल्ली को कैद किया गया है. इसके पहली भी रिज़र्व से 55 किलोमीटर तक प्रवाहित होने वाली केन नदी के आस-पास फिशिंग कैट की उपस्थिति के संकेत मिले थे , हालांकि फोटो के रूप में पहला प्रमाण अभी मिला है. 2 ) पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी " फिशिंग कैट " फिशिंग कैट की विशेषता यह है कि मछली को अपना भोजन बनाती है. आम तौर पर फिशिंग कैट की प्रजाति विलुप्त है. भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के अनुसार फिशिंग कैट का शिकार किया जाना प्रतिबंधित है , पन्ना टाइगर रिज़र्व में आने वाले पर्यटकों के लिए फिशिंग कैट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है 3 ) इंदौर में घूरने पर नाबालिगों ने हत्या की इंदौर में घूरने के विवाद पर एक परिवार का चिराग बुझ गया। वह अपने दोस्त को बचाने आया था। सभी एक ही मोहल्ले में रहते हैं। बुधवार की देर रात गली में उनका एक दोस्त तीन नाबालिगों को घूर रहा था। इस पर गाली-गलौच हुई और कुछ ही समय में तीनो नाबालिगों ने बचाव करने आये युवक पर फर्शी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। 4 ) मध्यप्रदेश में महावैक्सीनेशन अभियान का दूसरा दिन आज प्रदेश में 25 अगस्त से शुरू हुए दो दिनी वैक्सीनेशन महाभियान तहत आज 26 अगस्त को हजारों सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा। इनमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र शामिल है , वैक्सीनेशन सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है जो देर शाम तक चलेगा। 5 ) MP में 2500 एएनएम पर बड़ी कार्रवाई नेशनल हेल्थ मिशन ने मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जानकारी अनमोल ऐप पर दर्ज नहीं करने वाली एएनएम पर कार्रवाई की है। प्रदेश की 2500 एएनएम के अगस्त माह के विशेष प्रोत्साहन राशि पर रोक लगा दी गई है। प्रत्येक एएनएम को 4 हजार रुपए विशेष भत्ता मिलता है। 6 ) ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखा ग्वालियर, गुना मक्सी की रेल लाइन को डबल करने की मांग को लेकर नगर विमानन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि ग्वालियर गुना, मक्शी के बीच अभी सिंगल रेल लाइन है, इसके कारण ट्रेनों का आवागमन भी अपेक्षाकृत कम होता है। यदि 400 किलोमीटर के इस सिंगल रेलमार्ग को डबल कर दिया जाता है तो ग्वालियर से मुंबई रेलमार्ग के साथ ही कई अन्य रेलमार्गाे के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। 7 ) नकली रेमडेसिविर का इस्तेमाल अनुचित - जबलपुर हाईकोर्ट मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अपनी तल्ख टिप्पणी में कहा कि कोविड महामारी के दौरान नकली रेमडेसिविर का इस्तेमाल अनुचित कार्य था। लिहाजा, एनएसए के खिलाफ सिटी अस्पताल, जबलपुर के संचालक सरबजीत सिंह मोखा व देवेश चौरसिया की याचिका खारिज की जाती है। कोर्ट इस तरह के मामले में कोई राहत नहीं दे सकती। 8 ) उज्जैन में बड़ी मात्रा में एसिड बरामद उज्जैन की चिमनगंज पुलिस ने नगरकोट माता मंदिर के पास स्थित गणेश टेकरी स्थित एक गोदाम से 68 कैन में भरा 2600 लीटर एसिड बरामद किया है। गोदाम संचालक पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला। आरोपित गोदाम संचालक से बीते वर्ष एसिड खरीदकर एक व्यक्ति ने नर्स पर डाल दिया था | 9 ) भोपाल में कालबेलिया समाज पर आधारित कला शिविर शुरू राजधानी के जनजातीय संग्रहालय में कालबेलिया समुदाय पर आधारित कला शिविर 'निस्पंद' का शुभारंभ हुआ , यह कला शिविर लगातार दस दिन तक चलेगा | 10 ) एमपी और राजस्थान के कालबेलिए कलाकार शामिल भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में आयोजित किये जा रहे शिविर में मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के करीब 50 कलाकार हिस्सा ले रहे है । दस दिवसीय शिविर में गुदड़ी समेत कढ़ाई-बुनाई, पारंपरिक वेशभूषा और अन्य सामग्री का निर्माण भी किया जाएगा । शिविर में निर्मित सामग्री को दर्शक संग्रहालय के 'चिन्हारी' सोविनियर शॉप से खरीद भी सकेंगे।