Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Aug-2021

भारत में एंडेमिक स्टेज में कोरोना भारत में कोरोना संक्रमण स्थानीय बीमारी की तरह बर्ताव कर रहा है। यहां इसके फैलने की दर कम या मध्यम है। यह कहना है WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने मंगलवार को यह बात कही। इसे वैज्ञानिक भाषा में बीमारी की एंडेमिक स्टेज कहा जाता है। इसका मतलब है कि लोग वायरस के साथ जीना सीख लेते हैं। यह एपीडेमिक स्टेज से काफी अलग होती है, जब संक्रमण पूरी आबादी को चपेट में ले लेता है। बैंक कर्मचारियों की बढ़ेगी पेंशन बैंक कर्मचारियों के पेंशन के मामले में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब बैंक कर्मचारियों को 30 से 35 हजार रुपए तक की पेंशन मिल सकती है। पहले यह 9,284 रुपए थी। यह जानकारी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी देबाशीष पांडा ने दी। ''सबसे पहले ईमान बेचा और अब…'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी का राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को लेकर मोदी सरकार पर हमला जारी है. आज उन्होंने #IndiaOnSale के साथ ट्विटर पर लिखा, ''सबसे पहले ईमान बेचा और अब…'' इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल में जनता के पैसे से बनी देश की संपत्तियों को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को बेच रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पलटवार वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''क्या राहुल गांधी मौद्रिकरण को समझते हैं. वह कांग्रेस थी जिसने देश के संसाधनों को बेचा और उसमें रिश्वत प्राप्त की.'' कैप्टन ही रहेंगे कांग्रेस के सीएम पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। CM अमरिंदर के खिलाफ बगावत का झंडा लिए बागी मंत्री और विधायक चंडीगढ़ से देहरादून रावत से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद रावत ने कहा कि पंजाब में अमरिंदर ही कांग्रेस सरकार के कैप्टन हैं। वह पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली AIIMS पहुंचे लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत नासाज होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी एक्सपर्ट कमेटी का सुझाव- दिल्ली में फिर से स्कूल खोले जाएं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से गठित एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है। इसमें राजधानी के सभी स्कूलों को फेज वाइज फिर से खोलने की सिफारिश की गई है। सरकार से पहले कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा गया है। गन्ने पर FRP 290 रुपए प्रति क्विंटल किया गया: पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में गन्ने पर दिए जाने वाले फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस (FRP) को बढ़ाकर 290 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला हुआ है, ये 10% रिकवरी पर आधारित होगा। आज के इस फैसले के बाद किसानों को उनके खर्च पर 87% का रिटर्न होगा। FRP के माध्यम से हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे गन्ना किसानों को बाकी सब फसलों से ज्यादा दाम मिले। भाईजान को रोकने वाले अफसर को इनाम सुपरस्टार सलमान खान पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए मुंबई से रूस रवाना हुए थे। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद CISF के ASI सोमनाथ मोहंती ने सलमान को सिक्योरिटी चेक के लिए एंट्री गेट पर ही रोक लिया था। नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फ्लैट बंद हुए बाजार कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 55,647 अंक पर और निफ्टी 16,561 पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने 56,198 का और निफ्टी ने 16,712 का नया रिकॉर्ड बनाया।