1 ) मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान 2.0 आज से मध्यप्रदेश में दो दिवसीय वैक्सीनेशन के महाअभियान 2.0 के पहले दिन बुधवार को 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए प्रदेश में करीब 9 हजार सेंटर तैयार किए गए है। अधिकतर जगहों पर सुबह से लोग लाइन में लग गए हैं। वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जवाहर चौक स्थित वैक्सीनेशन सेंटर और काटजू अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 2 ) एमपी में जल्द खुलेंगे मिडिल और प्राइमरी स्कूल मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश में जल्द ही प्रायमरी और मिडिल स्कूल खोले जाने की संभावना है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के दूसरे सप्ताह से कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल भी खुल सकते हैं। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने के बाद अब पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। 3 ) जबलपुर में जनआशीर्वाद यात्रा 28 को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाले वीरेंद्र खटीक के स्वागत में 28 अगस्त को जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा पहले 23 अगस्त को प्रस्तावित थी, लेकिन यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के चलते ये आशीर्वाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी। 4 ) प्रधान आरक्षक को डीजीपी ने इनाम दिया भोपाल रेलवे स्टेशन पर 9 जुलाई को चलती ट्रेन की चपेट में आने से महिला को बचाने वाले स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनोद बघेल को डीजीपी विवेक जौहरी ने 25 हजार रुपए का ईनाम दिया है। डीजीपी ने कहा कि प्रधान आरक्षक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला को प्लेट फार्म से खींच कर उसकी जान बचाई है। 5 ) जान पर खेल कर बचाया था महिला को आपको बता दें की भोपाल रेलवे स्टेशन पर 9 जुलाई 2021 को पंजाब मेल में चढ़ने के दौरान महिला यात्री सुनीता पति हेमंत पाली का पैर फिसल गया था। वह ट्रेन की चपेट में आतीं इससे पहले पास खड़े प्रधान आरक्षक विनोद बघेल ने उन्हें खींच कर बचा लिया था। 6 ) फिल्म स्टार मनोज वाजपेई इंदौर कोर्ट पहुंचे अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) के खिलाफ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंदौर जिला कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।पिछले दिनों कमाल राशिद खान ने मनोज वाजपेयी के खिलाफ कई अपमानजनक ट्वीट करके उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया था। मनोज वाजपेई ने अपने वकील परेश जोशी के जरिए केआरके के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज करवाया और कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए । 7 ) ग्वालियर फोर्ट पर मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग इन दिनों ग्वालियर किले पर मशहूर फिल्म निर्देशक व लेखक मणिरत्नम की मूवी पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग चल रही है । यहां किले पर बाजार का सीन भी फिल्माया गया है। शूटिंग देखने के लिए हजारों लोग किले पर पहुंच रहे हैं इस मूवी में मशहूर अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम हैं। फिलहाल दोनों के डमी एक्टर्स के जरिए मूवी का क्लाइमैक्स यहां फिल्माया जा रहा है। 8 ) भोपाल में चोरो का नागरिक पर हमला भोपाल के मिसरोद थाना इलाके की एक कवर्ड कैंपस कॉलोनी में चोरी की नीयत से पहुंचे आठ-दस बदमाशों ने जमकर धमाल मचाया। उन्हें खदेड़ने के इरादे से एक युवक ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पथराव कर दिया। सिर में चोट लगने ने युवक घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है | 9 ) इंदौर में बिक रही है पीएम मोदी की चांदी की मूर्ति बाजार में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ता के बाद अब उनकी मूर्ति भी आ गई हैं। इंदौर के एक सराफा दुकान मोदी की चांदी की मूर्ति बिक रही हैं। 150 ग्राम की मूर्ति का रेट 11 हजार रुपए है। व्यापारी ने इसे मुंबई से ऑर्डर देकर बनवाया है। मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं और कुर्तों वाली हैं। 10 ) टाइगर के सिंग और और हिरण की हड्डियां जप्त जबलपुर एसटीएफ ने सिवनी वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) की संयुक्त टीम ने खवासा बार्डर पर दबिश देकर एक तस्कर को दबोचा। आरोपी के पास एक बोरी टाइगर की हडि्डयां व हिरन की सींग जब्त किए। आराेपी ने महाराष्ट्र में टाइगर का शिकार किया था और हडि्डयां बेचने निकला था।