बारिश के मौसम में भी MP सूखे की चपेट में MP में मानसून की बेरुखी ने बढ़ाई चिंता मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री के बाद उसकी बेरुखी ने प्रदेश में चिंता के हालात पैदा कर दिए हैं। मालवा और निमाड़ पहले से ही सूखे की चपेट में थे। अब जबलपुर और बुंदेलखंड के हालात भी बिगड़ गए हैं। भोपाल, ग्वालियर, मुरैना और सागर जैसे बड़े शहरों में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां सामान्य कोटे से कम बारिश ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। MP में कल से वैक्सीनेशन महाअभियान मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 25 व 26 अगस्त को महाअभियान चलाया जाएगा। इन दो दिनों में 35 लाख डोज लगाने का टारगेट है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 25 अगस्त को पहला और दूसरा डोज लगेगा, लेकिन 26 अगस्त को सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा। भोपाल में हुआ डिक्की का शुभारंभ भोपाल में आज हुई दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) की नेशनल काउंसिल मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा देश में एससी-एसटी उद्यमिता विकास में डिक्की का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है. मैं अपने अनुसूचित जाति और जनजातीय भाइयों और उनके परिवारों का हर तरह से विकास करना चाहता हूं. इस मंच से यहां उपस्थित डिक्की के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि आइए साथ बैठ कर बात कर योजना बनाते हैं और धरातल पर उतारते हैं. ऐसी योजना जो व्यवहारिक हो और जिससे इन दोनों वर्गों के युवाओं को उद्यमिता के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें. शिवपुरी में 10 साल की बच्ची से रेप शिवपुरी में मंगलवार को 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष समीर पासा का भाई आमिर है। आरोप है कि 18 अगस्त को आमिर ने बच्ची को दूध लेने के बहाने घर से बुलाया और कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। भोपाल में उठाएं मिनी क्रूज का लुत्फ भोपाल के बड़े तालाब की लहरों के साथ मिनी क्रूज यानी सेलिंग बोट मंगलवार से शुरू हो गया। हवा की रफ्तार के साथ वन विहार और अन्य नजरों का आनंद लेने के लिए आपको सुबह और शाम के समय 300 रुपए और दोपहर में 200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें एक शर्त यह भी कि एक साथ दो टिकट यानी कपल को ही एंट्री दी जाएगी।