विधानसभा में विपक्ष का हंगामा 1 आज विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है जंहा एक ओर विधानसभा के अन्दर विपक्ष के द्वारा तमाम जनहित के मुद्दों को लेकर हंगामा किया गया वंही विधानसभा के बाहर तमाम संगठनों के द्वारा अपनी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने के लिए विधानसभा कूच कर सरकार को ज्ञापन सौपा गया। 2 कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने वन अधिकार की मांग को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरे साथी ही समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ विधानसभा का घेराव किया विधानसभा से पहले ही किशोर उपाध्याय वह साथियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। 3 प्रदेश में मॉनसून के कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे मार्ग बंद हो रहे हैं. मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बड़ा बयान दिया है. गणेश गोदियाल ने ऑल वेदर रोड को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जीती जागती देन बताया है.गणेश गोदियाल ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना में जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया गया है. 4 भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले नीति बार्डर हाइवे तमक के पास मरखूडा में भारी भूस्खलन से 14 अगस्त से बाधित है। नीति घाटी की उपेक्षा होने पर जोशीमठ तहसील में आमरण अनशन शुरू होते ही सरकार हरकत में आई,चमोली जिला प्रशासन ने सोमवार से घाटी के दोनों तरफ फंसे लोगों का हैली से लाता और भुजगढ़ मलारी दोनो जगह से रेस्क्यू शुरू कर दिया है। वही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ व प्रशासन की टीम ने वैकल्पिक मार्ग से पैदल आवाजाही भी शुरू करा दी है। 5 हरिद्वार में डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। लोगो को भी डेंगू से बचने के लिए सलाह दी जा रही है। रुड़की शहर के सिविल अस्पताल में डेंगू को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है, अस्पताल प्रशासन ने 10 बेड का वार्ड भी डेंगू के लिए रिजर्व किया है। दरअसल बरसात के दिनों में जगह-जगह पानी भर जाता है जिसके कारण डेंगू का मच्छर जन्म लेता है, पिछले सालों में डेंगू से कई लोगो की मौत भी हुई है, जिसके बाद डेंगू को लेकर सरकारें तक सतर्क है। 6 उत्तराखण्ड प्रदेश में 2022 की चुनाव दौड़ शुरू हो गई तो जसपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा समय समय पर सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर आये सेकड़ो व्यक्ति आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ओर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने इन व्यक्तियों को सदस्यता ग्रहण कराई 7 नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से इस पर जवाब मांगा है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन इस पर नाराजगी जताई है। विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार न्यायालय में अपनी बात कह नहीं पा रही हैं। केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने इस पर कहा कि सरकार के इस रुख के चलते और चार धाम यात्रा बंद होने की वजह से सैकड़ों लोगों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। 8 उत्तराखंड में आगामी चुनाव को लेकर राजनीति पार्टी ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं इस बीच राष्ट्रीय लोकदल ने भी उत्तराखंड में चुनावी ताल ठोक दिया है। आज हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी सरकार को किसान और युवाओं का विरोधी बताते हुए महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।