मंगलवार को राजधानी भोपाल में किन्नरों ने भुजरियों का पावन पर्व धूमधाम से मनाया । भोपाल में किन्नरों द्वारा भुजरिया निकालने की परंपरा वर्षों पुरानी है । यहां राजा महाराजाओं के जमाने से भुजरिया निकलती आ रही हैं । किन्नर समाज के लोगों ने EMS टीवी से बात करते हुए बताया कि राजा महाराजाओं के जमाने में जब एक बार सावन के महीने में बारिश नहीं हुई तो फिर राजा ने किन्नर समुदाय के लोगों को अपने पास बुला कर भगवान से विशेष प्रार्थना करने की बात कही थी । जिसके बाद जोरदार बारिश हुई । और तब से ही राजधानी भोपाल में हर साल इस दिन किन्नरों द्वारा धूमधाम से भुजरियों का पर्व मनाया जाता है । इतना ही नहीं इस दिन भोपाल में मंगलवारा और बुधवारा में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों ने खूब सज धज कर भुजरिया निकाली । और कई किन्नर मॉडल बन कर आए ।