राज्य
सोमवार को राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन के बाद भुजरियों का पावन पर्व मनाया गया । भोपाल की पुरानी परंपरा को जारी रखने वाले सुरेश साहू ने बताया कि उनके पूर्वज कई पीढ़ियों से इस परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं जिसमें भुजरियों को घर घर से लाकर एक जगह इकट्ठा करके मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को भुजरिया अर्पित की जाती है और इसके बाद राजधानी भोपाल के अलग-अलग घाटों पर उनका विसर्जन किया जाता है और उसके बाद सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर भुजरिया की शुभकामनाएं देते हैं । बाइट - सुरेश साहू स्लग - राजधानी में परंपरानुसार मनाया गया भुजरिया का पावन पर्व