Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Aug-2021

क्यों भड़के कमल नाथ ? पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कमलक नाथ ने मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर हुए बवाल पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना की गाइडलाइन के नाम पर बाबा बैजनाथ की परंपरागत शाही सवारी नही निकलेगी , कावड यात्रा नही ,गणेशोत्सव ,अनंत चतुर्दशी के आयोजन नही , मोहर्रम का जुलूस नही ? लेकिन भाजपा नेताओ की सरकारी जनआशीर्वाद यात्राएँ ज़रूर निकलेगी ? गौरतलब है कि आगर-मालवा में विवाद की शुरुआत पिछले सोमवार को ही हो गई थी। प्रशासन ने तब बगैर किसी को बताए आनन-फानन में सुबह शाही सवारी निकाल दी। विधायक विपिन वानखेड़े समेत हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया। मौके पर मंत्री हरदीप सिंह डंग भी पहुंचे थे। प्रशासन के साथ बैठक के बाद तय किया गया कि अगले सोमवार यानि 23 अगस्त को फिर से सवारी निकाली जाएगी। सोमवार को कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में 100 से ज्यादा लोग दोपहर 1 बजे बैजनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां मंदिर प्रशासन ने सवारी नहीं निकालने की बात कही। इसी बात पर लोग भड़क गए। उनका कहना था कि जब पिछले सोमवार को सवारी निकालने की बात तय हो गई थी, तो फिर आज सवारी क्यों नहीं निकाली जा रही? लोग सवारी निकालने की बात को लेकर मंदिर पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विधायक, भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष समेत 249 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ब्यूरो \