Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Aug-2021

1 ) मुख्यमंत्री शिवराज ने किया पंप हाउस का शुभारंभ राजधानी भोपाल के 35% हिस्से में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई और बेहतर होगी। इसके लिए 6.48 करोड़ रुपए से बने अहमदपुर पंप हाउस का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया । इस पंप हाउस के बनने से शहर की करीब 6 लाख आबादी को बिना परेशानी पानी मिलेगा। 2 ) आज से भोपाल में पचास नई सिटी बसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 50 सिटी बसों को भी हरी झंडी दिखाई , ये बसें 3 नए रूट पर दौड़ेंगी। इससे जनता को सफर करने में आसानी होगी। इन बसों में किराया भी टैक्सी-ऑटो के मुकाबले कम ही रहेगा। 3 ) वर्चुल उद्धघाटन किया सीएम शिवराज ने सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंप हाउस और नवीन मिनी बसों के संचालन का वर्चुअल शुभारंभ बाग सेवनिया स्थित BCLL डिपो में आयोजित कार्यक्रम में किया इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक कृष्णा गौर मौजूद रही । 4 ) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की राहुल से मुलाक़ात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। करीब एक घंटे चली मुलाकात में राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर प्रदेश कांग्रेस के बदलाव और 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीम बनाने पर नाथ ने राहुल गांधी से बात की । 5 ) कमलनाथ बनाना चाहते है नई टीम कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है, कमलनाथ वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नई टीम बनाना चाहते हैं। बीते दिनों भी कमलनाथ और सोनिया गांधी की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है। हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया। 6 ) भोपाल की बड़ी झील पर आज से जल रोमांच पानी की लहरों से अठखेलियां करती हवाओ के साथ तैरती पालदार नौकाओ का रोमांचक नजारा बड़ी झील पर भोपालवासियों को आज से देखने को मिलेगा। लोग इसका सिर्फ दीदार ही नहीं, बल्‍कि इस पालदार नौका में सवारी भी कर सकेंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम शहर के जलक्रीड़ा प्रेमियों को एक अनुपम सौगात देने जा रहा है। बड़ी झील स्थित निगम की इकाई बोट क्लब में टूरिस्ट सेलिंग बोट (पालदार नाव) का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर करेंगी। 7 ) 1 सितम्बर से इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दुबई की सीधी उड़ान एक सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया की यह उड़ान बंगलुरु से इंदौर और इंदौर से सीधे दुबई जाएगी। फिर से दुबई से इंदौर होते हुए बंगलुरु पहुंचेगी। यह उड़ान हर सप्ताह बुधवार को रहेगी। 8 ) जबलपुर में जल्द शुरू होगा शुद्धीकरण अभियान मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने नर्मदा को प्रदूषण-मुक्त करने अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत नर्मदा को ओजोला वनस्‍पति से निजात दिलाई जाएगी। साथ ही नालों के मिलने की समस्या का भी निवारण किया जाएगा। राज्य शासन ने इस सिलसिले में निर्देश जारी किए थे। जिन्हें गंभीरता से लिया गया है। 9 ) नर्मदा नदी के घाटों पर मानीटरिंग होगी जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच लंबे समय से नर्मदा के प्रदूषण को लेकर आवाज उठाता आया है। उसने हाई कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिकाएं भी दायर की थीं। जिनकी सुनवाई के बाद समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी हुए। इन्हीं के प्रकाश में बोर्ड ने काम को गति दी है। अब नर्मदा किनारे सभी घाटों पर मानीटरिंग होगी। 10 ) सेना , वायुसेना के लिए ग्वालियर में अनूठी पहल ग्वालियर में पुलिस ने सशस्त्र जवानों से जुड़ी पारिवारिक, जमीन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है। दरअसल यहां एसपी आफिस में सशस्त्र बल हेल्प डेस्क शुरू की। इस डेस्क से सेना, वायुसेना व अर्द्घसैनिक बलों की शिकायतें प्रथक रजिस्टर पर दर्ज की जाएंगी। इन शिकायतों को संबंधित थाने व पुलिस अधिकारी के पास भेजा जाएगा |