भगवान की सवारी निकालने की मांग पर पिटाई आगर-मालवा में सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर बवाल हो गया। लोगों ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। लोगों ने चक्काजाम किया और मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने भी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस ने विधायक समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चारपाई पर शव रखकर 1 किमी तक ले गए लोग शिवपुरी में शव पोस्टमॉर्टम हाउस तक लाने के लिए पुलिस को हाथ में जूते लेकर गांव जाना पड़ा। शव को चारपाई पर रखकर ग्रामीणों की मदद से 1KM तक लेकर आए। गांव के एक व्यक्ति की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची, लेकिन रास्ते में पानी भरा होने की वजह से जीप नहीं जा पाई। रात होने की वजह से शव को चारपाई पर रखकर टॉर्च की रोशनी में जीप तक शव लाया गया। गुना में शायर मुनव्वर राणा पर FIR तालिबान और वाल्मीकि को लेकर दिए गए बयान पर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना गुना में गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज की गई है। कायमी कर केस डायरी लखनऊ भेजी जाएगी। उन पर महर्षि वाल्मीकि का अपमान करने का आरोप है। वाल्मीकि समाज के आवेदन पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर भगवान महाकालेश्वर (Mahakal) की भादों की आज पहली सवारी उज्जैन में निकली. महाकाल श्री चन्द्रमौलीश्वर चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. साथ ही श्री मनमहेश ने हाथी पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन दिये. पांचवी सवार में भी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया. MP में अभी सिर्फ धूप-छांव भोपाल-इंदौर समेत 10 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान सिर्फ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा बाकी मध्यप्रदेश में कहीं भी ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिक जेडी मिश्रा के अनुसार, मंगलवार सुबह तक भोपाल-इंदौर के अलावा रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक हो सकती है।