सीएम धामी ने किया वृहद टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ 1 आज से राजधानी देहरादून मेंवृहद टीकाकरण कार्यक्रम की शुरआत हुई। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे । इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया आज इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 2 लाख लोगों को वेक्सीन लगाई जाएगी ..उन्होने कहा कि अभी तक 78 लाख लोगों को वेक्सीन लग चुकी है.. जिसके बाद देश वैक्सीन लगाने वाले तीन राज्यो में उत्तराखंड भी शामिल हो गया है। 2 विधानसभा भवन स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में सत्र के पहले दिन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर स्व0 कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने स्व0 कल्याण सिंह को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 3 उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जहां सदन में मात्र शोक प्रस्ताव ही लाया गया और सभी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई । वही इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मॉनसून सत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है । 4 उत्तराखंड में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है ऐसे में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया। इस दौरान विस घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रिस्पना पुल के पास लगे बैरिकेडिंग पर रोक लिया। जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस में काफी नोक-झोंक हुई। दोपहर करीब एक बजे रिस्पना पुल के पास पहुंच उक्रांद के कार्यकताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार करने की भी कोशिश। जिसके बाद नारेबाजी करते हुए उक्रांद के कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द सरकार की ओर से हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उक्रांद के 50 हजार कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। 5 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रूद्रप्रयाग पहुचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन निर्माण को लेकर बडा बयान दिया है,उन्होने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन निर्माण की योजना कांग्रेस ने ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते हुए प्रारम्भ की थी, आज बीेजेपी की राज्य की सरकार इसमें हस्तक्षेप कर केवल भाजपाईयों को इसमें ठेके दिलवाने के लिए फेसिलेटर का कार्य कर रही है... 6 राजधानी देहरादून के कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के डबल इंजन ने कोई भी काम नहीं किया हां लेकिन बीजेपी ने 3,3 मुख्यमंत्री बदलने का काम जरूर किया है उन्होंने महंगाई के मुद्दों को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा । 7 पिछले कई दिनों से प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मशिस्ट विभाग में खाली पड़े पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरु करने , स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर फार्मशिस्टो की नियुक्ति करने और आईपीएचएस मानकों के अनुरूप मृत किये जा रहे पदों पर रोक लगाने के लिए 19 अगस्त से फार्मशिस्ट प्रदर्शन कर रहे है जिसके तहत रविवार को इन प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव भी किया था और आज इन्हीं मांगो को लेकर सचिवालय कूच किया इनका कहना है अगर सरकार हमारी मांगो पर तत्काल सकारात्मक फैसला नही लेती है तो हम सभी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। 8 जोशीमठ मलारी-तिब्बत बोर्डर को जोड़ने वाली सड़क के पिछले दो सप्ताह से तमक मरकुडा में बाधित होने के चलते सीमांत नीति घाटी का संपर्क शेष भारत से कटा हुआ है, जिला आपदा प्रबन्धन चमोली के आला अधिकारी भी मौके पर स्तिथि पर नजर रखे हुए है,घाटी के दर्जनों ऋतु प्रवासी गीष्मकालीन गाँवों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है,वही बन्द नीति बोर्डर रोड को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू से फोन पर वार्ता की है, और घाटी के लोगों को मलारी मोटर मार्ग बंद होने से हो रही परेशानी पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया