Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Aug-2021

बड़े तालाब में फिर हादसा , वकील ने जान देने छलांग लगाई जिंदगी से तंग आकर वीआईपी रोड के पुल से कूदे बड़े तालाब में   बचाव अभियान चलाकर गोताखोरों ने मरने से बचाया   एंकर - भोपाल के बड़े तलाब में आज फिर एक व्यक्ति ने अपनी जांन देने की कोशिश की |  लेकिन तालाब के किनारो पर तैनात गोताखोरो ने तुरंत एक्शन में आकर ना केवल तालाब में कूदने वाले को बचाया बल्कि उसे सुरक्षित उसके घर भी पहुंचाया | पिछले कुछ महीनो में लगभग पांच से ज्यादा महिला और पुरुषो ने बडे तालाब में जान देने की असफल कोशिश की जिन्हे बचा लिया गया |     वाइस ओवर - 1 अपनी बीमारी से तंग आकर होशंगाबाद रोड निवासी एक वकील जान देने सोमवार की सुबह वीआईपी रोड पहुंचे , जब तक वहा आने जाने वाले लोग कुछ समझते उस व्यक्ति ने लगभग बीस फ़ीट नीचे बड़े तालाब के पानी में छलांग लगा दी , जिस जगह वह व्यक्ति कूदा था वंहा लगभग तीस फ़ीट की गहराई है | इस घटना की सुचना मिलते ही नगर निगम की रेसक्यू टीम ने अपना काम शुरू किया और तालाब के गहरे पानी से उस व्यक्ति को बचा लिया | एम्बीयंस -- तालाब में बचाव दल के शॉट्स बाईट -- बचाव दल और बाईट ( नोट - डबल विंडो लगाए )  साइन ऑफ -- भोपाल के बड़े तालाब में आत्महत्या करने की कोशिश करना या जान देना कोई नयी बात नहीं है , लेकिन पिछले  दिनों  लॉक डाउन खुलने के बाद इस तरह की घटनाएँ अचानक बढ़ी है , नगर निगम ने इस तरह के हादसों को रोकने  के लिए तालाब में पेट्रोलिंग की वयवस्था कर गोताखोर भी तैनात किये है लेकिन फिर भी इन घटनाओं में कोई ख़ास कमी नहीं आ पा रही है | ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , भोपाल