मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लगातार टाले जा रहे हैं । निकाय चुनाव में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है । कांग्रेस भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश भर में बीजेपी की स्थिति खराब है इसलिए उनके द्वारा निकाय चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं । इतना ही नहीं आज प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जो सड़कों की हालत खराब है उसके लिए शासन-प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार है अगर निकाय चुनाव हो जाते तो तमाम शहरों में निकाय के जनप्रतिनिधि विकास कार्य करते और सड़कों की स्थिति इतनी खराब नहीं होती । कांग्रेस ने चुनाव आयोग और शासन प्रशासन से निकाय चुनाव शीघ्र कराने की मांग की है । बाइट - शबिस्ता जकी , पूर्व पार्षद कांग्रेस स्लग - खराब सड़कों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार