Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Aug-2021

देश में कोरोना से 540 लोगों की मौत देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के  36,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 540 लोगों की जान गई है। कोरोना से रोजना मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को संक्रमण से 540 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कई बड़े नेताओं ने राजीव को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके राजीव गांधी को याद किया है. मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के पंपोर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षाबलों ने फिलहाल पूरे इलाके की घेरा बंदी कर ली है और अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लगातार बिगड़ते जा रहे हालातों और महिलाओं के प्रति अत्याचार की आ रही खबरों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार पर हमला बोला है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती है। यहां महिलाओं के प्रति अपराध और रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन, हमें चिंता अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की ज्यादा है।  कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ खुले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 55,159.13 अंक पर और निफ्टी 16,382.50 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 330 अंक गिरकर 55,298 पर और निफ्टी 130 अंक गिरकर 16,438 पर कारोबार कर रहा है।