Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Aug-2021

नकली कोवीशील्ड ! WHO ने जारी की एडवाइजरी नकली कोवीशील्ड को लेकर WHO ने एडवाइजरी जारी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने भारत और युगांडा में कोवीशील्ड की फर्जी शीशियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें वैक्सीन की 2ml और 5ml की फर्जी शीशियों को लेकर सावधान रहने के लिए कहा गया है। सीरम ने भी साफ किया है कि वह 2ml में वैक्सीन प्रोड्यूस नहीं करता है। युगांडा में नकली कोवीशील्ड की 5ml शीशी मिली है, उससे 10 डोज लगा सकते हैं। वहीं, भारत में 2ml की फर्जी कोवीशील्ड पकड़ी गई, जिसमें 4 डोज की सुविधा है। तालिबानी विरोधियों पर फायरिंग अफगानिस्तान को बचाने के लिए बनाए गए फ्रंट नॉर्दन अलायंस ने तालिबान के खिलाफ जंग छेड़ दी है। तालिबानी हुकूमत के बीच पंजशीर घाटी में नॉर्दन अलायंस का झंडा फहराया गया है। जलालाबाद में लोगों ने तालिबानी हुकूमत के बीच अफगानिस्तान का झंडा लगा दिया, जिसे तालिबान ने हटाकर अपना झंडा लगाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों की तालिबानियों से झड़प हो गई और लोगों को डराने के लिए तालिबानियों से फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। कैबिनेट से पाम ऑयल मिशन को मंजूरी कैबिनेट से पाम ऑयल मिशन को मंजूरी मिल गई है। यह 11040 करोड़ रुपए का मिशन है। इससे पाम ऑयल इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी और किसानों की आय बढ़ेगी। पाम ऑयल से जुड़ी इंडस्ट्री लगाने पर 5 करोड़ रुपए की सरकारी सहायता का एलान हुआ है। गुरमीत राम रहीम सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें डेरा सच्चा सौदा सिरसा के चीफ गुरमीत राम रहीम सिंह की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। इस वक्त रोहतक की जिला जेल में बंद राम रहीम को 24 अगस्त को CBI की पंचकूला की विशेष अदालत में पेश होना होगा। अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा जायज: सज्जाद नोमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर उसकी तारीफ की है। बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी। पेगासस मामले में केंद्र सरकार और ममता बनर्जी को SC का नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार और ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया। इसे सरकार की ओर से दो सदस्यीय जांच आयोग के गठन को चुनौती देने वाली याचिका को लेकर जारी किया गया। सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बरी दिल्ली की राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बरी कर दिया है। 2014 में दिल्ली के होटल में सुनंदा की लाश मिली थी। पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। बुधवार को कोर्ट का फैसला आने पर थरूर ने जज से कहा कि पिछले 7.5 साल दर्द और यातना भरे रहे। NDA में महिलाओं की एंट्री का रास्ता खुला सुप्रीम कोर्ट ने महिला अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्री य रक्षा अकादमी (NDA) के दरवाजे फिलहाल के लिए खोल दिए हैं। कोर्ट ने लड़कियों को 5 सितंबर को होने वाली परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। हालांकि NDA में एडमिशन होगा या नहीं, यह अदालत के आखिरी फैसले पर निर्भर करेगा। रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में मुनाफा वसूली बुधवार को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56,118.57 और निफ्टी ने 16,701.85 का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 500 अंक फिसला। वहीं निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 130 अंक टूट गया। अगले तीन दिनों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश दक्षिण पश्चिम मानसून करीब दो हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा. यह जानकारी बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी. आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है